अजेय फिल्म दिखाने की अपील सिनेमा घर मालिकों से : योगेश यादव

खबर सार :-
विश्व हिंदू महासंघ भारत के कार्यकर्ताओं ने रामपुर में सिनेमा हॉल मालिकों से योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म "अजेय" को प्रदर्शित करने की अपील की। मालिकों ने अगले सप्ताह फिल्म दिखाने का आश्वासन दिया।

अजेय फिल्म दिखाने की अपील सिनेमा घर मालिकों से : योगेश यादव
खबर विस्तार : -

रामपुर: उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म "अजेय" को सिनेमा घरों में प्रदर्शित करने के लिए विश्व हिंदू महासंघ भारत के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा घर मालिकों से अनुरोध किया है। यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हुई थी, लेकिन अभी तक किसी भी सिनेमा हॉल में प्रदर्शित नहीं की गई है।

विश्व हिंदू महासंघ भारत के जिलाध्यक्ष योगेश यादव के नेतृत्व में संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री और कई कार्यकर्ता रामपुर नगर के विभिन्न सिनेमा हॉल मालिकों से मिले और उन्हें विनम्रता से फिल्म प्रदर्शित करने का अनुरोध किया। सिनेमा हॉल मालिकों ने इस पर सहमति जताई और अगले सप्ताह तक फिल्म को प्रदर्शित करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेश यादव, गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय वर्मा, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पवन यादव, जिला महामंत्री कपिल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य प्रमुख खबरें