अंकुर मगलानी ने आतंकवादी हमले की निंदा की और मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना

खबर सार : -
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के पास 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) दोपहर करीब 3 बजे हुए  'सेना की वर्दी' पहनकर आए आतंकियों ने 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

खबर विस्तार : -

श्रीगंगानगर:  कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी ने कहा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला न केवल कायराना है, बल्कि देश की सुरक्षा नीतियों की विफलता को भी उजागर करता है। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि सरकार आतंकवादियों के विरुद्ध ठोस कदम उठाए। खुफिया तंत्र को मजबूत करें, सुरक्षा व्यवस्था सुधार करें और सभी दलों को विश्वास में लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रणनीति बनाए।

28 लोगों को मौत

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के पास 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) दोपहर करीब 3 बजे हुए  'सेना की वर्दी' पहनकर आए आतंकियों ने 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जबकि इस हमले में कई नागरिक घायल हो गए।

अन्य प्रमुख खबरें