अमेठीः एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार और गाड़ियों का रास्तों में जगह-जगह खड़े रहना हादसों का कारण बन रहा है। उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक्सप्रेस-वे पर तेजी से जा रही पिकअप को एंबुलेंस ने पीछे से टक्कर मार दी। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह हुआ हादसा अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे का है। एंबुलेंस हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस अशोक शर्मा नामक व्यक्ति के शव को लेकर जा रही थी। एक्सप्रेसवे पर आगे जा रही पिकअप में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एंबुलेंस सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शुकुल बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया। शवों को एंबुलेंस से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
अमेठी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हादसा रविवार को सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर निवासी अशोक शर्मा के शव को लेकर एक एंबुलेंस आ रही थी, जिसमें हरियाणा निवासी दो चालक सरफराज और महाबीर के साथ चार परिजन सतीश शर्मा, रवि शर्मा, फुलो शर्मा और शंभू राय सवार थे। उन्होंने आगे बताया कि थाना क्षेत्र बाजार शुकुल में माइल स्टोन संख्या 59.700 के पास एंबुलेंस ने आगे जा रही पिकअप में जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में एंबुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार दोनों चालक सरफराज और महाबीर तथा सतीश शर्मा, रवि शर्मा और फुलो शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान शंभू राय घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था ठीक कराई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
अन्य प्रमुख खबरें
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप
Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी तीन नक्सली ढेर
डिफेंस कॉरिडोर की सड़क के लिए नहर विभाग बना रोड़ा
संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी गईं आमजन की समस्याएँ, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान पर जोर
तहसील दिवस पर सुनी गई समस्याएँ, आमजन को मिला आश्वासन
Mining accident in Sonbhadra: पहाड़ी धसकने से कई मजदूर दबे, राहत कार्य जारी
9 सालों से लंबित समस्याओं पर फूटा लेखपाल संघ का गुस्सा, एसडीएम को सौंपा 15 सूत्रीय ज्ञापन