अमेठीः एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार और गाड़ियों का रास्तों में जगह-जगह खड़े रहना हादसों का कारण बन रहा है। उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक्सप्रेस-वे पर तेजी से जा रही पिकअप को एंबुलेंस ने पीछे से टक्कर मार दी। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह हुआ हादसा अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे का है। एंबुलेंस हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस अशोक शर्मा नामक व्यक्ति के शव को लेकर जा रही थी। एक्सप्रेसवे पर आगे जा रही पिकअप में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एंबुलेंस सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शुकुल बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया। शवों को एंबुलेंस से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
अमेठी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हादसा रविवार को सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर निवासी अशोक शर्मा के शव को लेकर एक एंबुलेंस आ रही थी, जिसमें हरियाणा निवासी दो चालक सरफराज और महाबीर के साथ चार परिजन सतीश शर्मा, रवि शर्मा, फुलो शर्मा और शंभू राय सवार थे। उन्होंने आगे बताया कि थाना क्षेत्र बाजार शुकुल में माइल स्टोन संख्या 59.700 के पास एंबुलेंस ने आगे जा रही पिकअप में जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में एंबुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार दोनों चालक सरफराज और महाबीर तथा सतीश शर्मा, रवि शर्मा और फुलो शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान शंभू राय घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था ठीक कराई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
अन्य प्रमुख खबरें
गंगा तट पर आस्था का संगम: माघ मेला ढाईघाट 2025–26 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा प्रशासन
बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रधानमंत्री यूनुस का किया पुतला दहन
शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
नए साल में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई और तेज करेगी असम सरकार: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सोनभद्र में जितेन्द्र निषाद द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल वितरण
अरोडवंश मंदिर में राम मंदिर स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम
राम गिरी बिल लिपिक को सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई
समाज की समरसता और राष्ट्रीय एकता का संकल्प : हिन्दू सम्मेलन संपन्न
एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी बिहार सरकार : सम्राट चौधरी
कम्युनिटी पोलिसिंग के तहत पुलिस और आमजन के बीच संवाद