Sanjay Singh UP Law Order : आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने आज लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे आर्थिक दावों पर तीखा हमला किया। संजय सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बड़े-बड़े दावे करने से बचने और प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने की सलाह दी।
सांसद संजय सिंह ने हाल ही में घटित हुई घटनाओं का हवाला देते हुए योगी सरकार के महिला सुरक्षा के दावों पर गंभीर सवाल उठाए। सिंह ने आगरा में 5 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और सहारनपुर में छेड़खानी से तंग आकर एक लड़की द्वारा ज़हर खा लेने जैसी घटनाओं का जिक्र किया।
आप सांसद ने गौ रक्षा के नाम पर प्रदेश में हो रही गुंडागर्दी पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मीडिया से कहा कि गौ रक्षा के फ़र्ज़ी मामले बनाकर जिस तरह लोगों को खुलेआम मारा पीटा जा रहा है, वो लोगों में आपराधिक प्रवृति को बढ़ावा दे रहा है। संजय सिंह ने अलीगढ़ में 25 मई को हुई घटना का जिक्र किया जहाँ गौमांस ले जाने के झूठे आरोप में 4 लोगों को पीटा गया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि आखिर गौ रक्षा के नाम पर इन लोगों को गुंडागर्दी करने का लाइसेंस किसने दिया? सांसद सिंह ने सीएम से सवाल पूछा कि उत्तर प्रदेश को क्या बनाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन दोनों इंजन काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की, ताकि यह दूसरों के लिए नजीर बने।
आप सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर ऑपरेशन वोट बैंक चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पीएम रैलियों में लफ्फाजी कर रहे हैं और दिन में चार-चार बार कपड़े बदल रहे हैं। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम के पास रैलियों में जाने का समय है, लेकिन पहलगाम हमले की पीड़ित महिलाओं से मिलने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं। संजय सिंह ने बीजेपी पर घर-घर जाकर महिलाओं को सिंदूर बांटने का कार्यक्रम बनाने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि भाजपाइयों को शायद सिंदूर का मतलब नहीं मालूम है। महिलाएँ अपनी मांग में अपने पति द्वारा दिए गए सिंदूर को भरती हैं। उनके लिए वह आत्मसम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री से ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वोट मांगना बंद करने का आग्रह किया।
सांसद संजय सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के तीन सवाल पूछे-
वह आतंकवादी पहलगाम में आए कैसे?
पहलगाम के आतंकवादियों को अब तक मारा क्यों नहीं गया?
ट्रंप के दबाव में सीज़फायर की घोषणा क्यों?
आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र द्वारा भारत को विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था घोषित करने के दावे की भी पोल खोली। उन्होंने आंकड़ों के आधार पर केंद्र के दावे को पूरी तरह फर्जी बताया। उन्होंने नीति आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी के बयान का हवाला दिया, जिन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक संभावना है कि यदि अर्थव्यवस्था वर्तमान गति से बढ़ती रही तो 2025 के अंत तक भारत जापान से आगे निकल सकता है, लेकिन भाजपा ने अभी से इसका ढोल पीटना शुरू कर दिया है। संजय सिंह ने कहा कि जनता को वास्तविक खुशी तब होगी जब लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी, लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत 140वें स्थान पर है। उन्होंने देश पर बढ़ते कर्ज पर भी चिंता व्यक्त की। संजय सिंह ने कहा कि अब तक देश के 14 प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल में भारत पर कर्ज 55 लाख करोड़ रुपए का था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जितना कर्ज 14 प्रधानमंत्रियों ने लिया है उसके दुगने से भी ज्यादा कर्ज मैं लूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 181 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डुबो दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
क्रिकेट टूर्नामेंट में सेवा क्लब में ट्रॉफी पर किया कब्जा
चरथावल पुलिस की सतर्कता से अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
तेज ध्वनि में अजान पर रोक की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों पर डिजिटल पहल, क्यूआर कोड से मिलेगी प्रमाणिक जानकारी
वन स्टॉप सेंटर की संवेदनशील पहल से अज्ञात महिला रूपा को मिला परिवार और आश्रय
पुलिस लाइन में आईजीआरएस को लेकर की गई पुलिसकर्मियों से बैठक
युवाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है विधायक खेल प्रतियोगिता : वेद प्रकाश गुप्ता
अवध में आयोजित होगा अवधी कलाकारों का महासंगम, 31 दिसंबर को बीकापुर में सजेगा अवधी संगम
सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की जांची व्यवस्थाएं
सामाजिक सेवा व धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया पूर्व महापौर का जन्मदिवस
Pankaj Chaudhary: सात बार के सांसद पंकज बने उत्तर प्रदेश BJP के नए 'चौधरी'