प्रयागराजः आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज प्रयागराज में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में पार्टी की रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो, पदयात्रा की नई तिथियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार में होने वाले चुनाव के चलते इस पदयात्रा की तिथियांे में फेरफदेल करना पड़ रहा है। अब यह पदयात्रा 12 नवम्बर से 24 नवम्बर तक अयोध्या से प्रयागराज (सरयू से संगम) तक चलेगी। यह निर्णय बिहार में 11 नवम्बर को होने वाले चुनाव के अंतिम चरण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
संजय सिंह ने पदयात्रा के दो मुख्य मुद्दों, रोजगार और सामाजिक न्याय, पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी, भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, और अनियमित कर्मचारियों की स्थिति चिंताजनक है। इसके अलावा रेहड़ी-पटरी वाले, कृषि क्षेत्र और अन्य पारंपरिक पेशों में काम करने वाले लोगों के रोजगार पर खतरा है। इसलिए, इस पदयात्रा के माध्यम से आम आदमी पार्टी सभी वर्गों को जोड़ते हुए रोजगार की अपनी मांग को तेज करेगी। सामाजिक न्याय पर बोलते हुए संजय सिंह ने राज्य में बढ़ते भेदभाव और हिंसा के मामलों का उल्लेख किया। उन्होंने लखीमपुर और बांदा विश्वविद्यालय में आरक्षण संबंधी भेदभाव का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में हो रही घटनाओं जैसे हरिओम वाल्मीकि की मॉब लिंचिंग और अन्य हिंसक घटनाओं पर चिंता जताई।
संजय सिंह ने सनातन धर्म के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे उस धर्म में यकीन रखते हैं जो वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को आत्मसात करता है। उन्होंने कहा कि सब नर करहिं परस्पर प्रीति की बात करने वाला सनातन धर्म जाति-धर्म के नाम पर नफरत की अनुमति नहीं देता। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ईश्वर ने संसार को बनाया है, तो फिर नफरत का कोई कारण नहीं बनता। संजय सिंह ने बिहार के मतदाता सूची में असमानताओं को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उनका दावा था कि 18 वर्ष से ऊपर की आबादी में लगभग 80 लाख वोट पहले ही कट चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में भ्रम फैलाकर जुमला फैला रही है। दिल्ली के प्रदूषण पर भी संजय सिंह ने प्रधानमंत्री और स्थानीय प्रशासन की जमकर आलोचना की, और उत्तर प्रदेश में बढ़ती हिंसा और भेदभाव के मामलों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिंदुओं और दलितों के साथ समान न्याय नहीं कर रही है, और दलितों के उत्पीड़न के तमामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे बढ़ चुका है। प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी, श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंजनी मिश्रा और जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव भी मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
खेत में पानी लगाने गए किसान का मिला शव, हत्या की आशंका
पीलीभीत: मामूली विवाद ने ली महिला की जान, हथौड़े से वारदात ने गांव में फैलाया दहशत
गन्ने के खेत में मिली मानव खोपड़ी, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
SIR को लेकर सपा में बढ़ी आपसी खींचतान, अखिलेश के निर्देशों का कोई असर नहीं
झांसी में पर्यटन को नई उड़ानः ट्रेंड गाइड और ऑटो चालकों की टीम देगी पर्यटकों को विश्वसनीय जानकारी
पूरनपुर विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने की जनसुनवाई, दिए निर्देश
होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ, एसएसपी ने काटा फीता
प्रसादपुर में सामुदायिक शौचालय की हालत खराब, जिम्मेदार भर रहे जेब?
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सोनभद्र में उमड़ा उत्साह, DM ने किया सहयोग का आह्वान
Armed Forces Flag Day: सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर CM योगी ने 'फ्लैग पिन' और 'स्मारिका' का किया विमोचन
चंदौली में ग्राम पंचायत अधिकारियों का काली पट्टी बांधकर विरोध, आंदोलन की चेतावनी
शॉर्ट सर्किट से लगी रेडीमेड दुकान में आग, 25 लाख का सामान खाक