लखनऊ। परिवहन निगम में मृतक आश्रितों की नौकरी का रास्ता साफ हो गया है। योगी कैबिनेट ने मृतक आश्रित कोटे के तहत होनी वाली भर्ती को मंजूरी दे दी है। ऐसे में लंबे समय से प्रतीक्षारत 1165 मृतक आश्रितों की नौकरी की आस अब पूरी हो जाएगी। गौरतलब है कि परिवहन निगम में वर्ष 2016 के बाद से ही मृतक आश्रितों की नियुक्ति नहीं हुई है। नियुक्ति न मिलने से मृतक आश्रितों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया। नौकरी के लिए मृतक आश्रितों ने बार-बार धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंपा। यही नहीं मृतक आश्रितों को आमरण अनशन तक करना पड़ा।
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से 1165 मृतक आश्रितों को सीधा लाभ होगा। अंतिम बार वर्ष 2016 में मृतक आश्रित कोटे के तहत नियुक्ति की गई थी। वर्ष 2020 में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी आ जाने से मृतक आश्रित कोटे की नियुक्ति प्रक्रिया रूक गई। परिवहन निगम के लाभ की स्थिति में आते ही विभागीय प्रक्रिया को पूरा करते हुए नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मृतक आश्रितों की नियुक्ति होने से परिवहन निगम में कर्मियों की कमी पूरी होगी। इससे परिवहन निगम की आय में भी इजाफा होगा। बसों का संचालन बेहतर हो सकेगा और यात्रियों को भी बेहतर परिवहन की सुविधा मिलेगी। मृतक आश्रितों की नियुक्ति का रास्ता साफ होने पर उप्र रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री गिरीश मिश्रा, उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा, सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के महामंत्री जसवंत सिंह ने सीएम योगी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का आभार जताया है।
यूपी रोडवेज में महिला परिचालकों की भर्ती का पहला चरण पूरा हो गया। सभी 20 रीजनों में 5000 पदों के मुकाबले 6150 आवेदन आए हैं। जल्द ही आवेदनों की स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी होते ही मेरिट लिस्ट घोषित कर महिला परिचालकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। यूपीएसआरटीसी में उप्र राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उप्र कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड संस्था के जरिए महिला परिचालकों के 5000 पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए आफलाइन व आनलाइन मिलाकर कुल 6150 आवेदन प्राप्त हुए हैं। परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि योग्य महिला परिचालक मिल सकें, इसके लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। पांच-पांच रीजनों का क्लस्टर बनाकर चार चरणों में परिचालक पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने पुलिस अधीक्षक को भेंट किया प्रतीक चिन्ह
डिबाई ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू, राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
Balasaheb Thackeray: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप
Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी तीन नक्सली ढेर
डिफेंस कॉरिडोर की सड़क के लिए नहर विभाग बना रोड़ा
संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी गईं आमजन की समस्याएँ, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान पर जोर
तहसील दिवस पर सुनी गई समस्याएँ, आमजन को मिला आश्वासन
Mining accident in Sonbhadra: पहाड़ी धसकने से कई मजदूर दबे, राहत कार्य जारी
9 सालों से लंबित समस्याओं पर फूटा लेखपाल संघ का गुस्सा, एसडीएम को सौंपा 15 सूत्रीय ज्ञापन