Virat Kohli Instagram: इंस्टाग्राम पर 'किंग' कोहली की वापसी, अचानक बंद हो गया था अकाउंट

खबर सार :-
Virat Kohli Instagram: विराट कोहली इंस्टाग्राम पर वापस लौट आए हैं। उनका अकाउंट फिर से एक्टिवेट हो गया है। हालांकि, उनका अकाउंट पहले क्यों डीएक्टिवेट हुआ था, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है।

Virat Kohli Instagram: इंस्टाग्राम पर 'किंग' कोहली की वापसी, अचानक बंद हो गया था अकाउंट
खबर विस्तार : -

Virat Kohli Instagram: क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्को लगाने वाले टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर  विराट कोहली इंस्टाग्राम की पिच पर वापस लौट आए हैं। कई घंटों तक गायब रहने के बाद उनका अकाउंट फिर से एक्टिवेट हो गया है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अब पहले की तरह फिर से पब्लिकली दिख रहा है।  दुनिया के सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट में से एक कोहली का अचानक सोशल मीडिया से गायब होना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था। अकाउंट के गायब होने से सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। 

Virat Kohli Instagram: अचानक डीएक्टिवेट हो गया था अकाउंट

दरअसल 30 जनवरी की रात किंग कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक डीएक्टिवेट हो गया था। इससे उनके फैंस में हड़कंप मच गया था।  30 जनवरी की रात को, जब फैंस ने विराट कोहली का प्रोफाइल सर्च किया, तो उन्हें "यह पेज उपलब्ध नहीं है" स्क्रीन पर लिखा आ रहा था। जिसके बाद यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई कि उनका अकाउंट डिलीट या हैक हो गया है। कोहली के इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स। दिलचस्प बात यह है कि विराट के भाई विकास कोहली का अकाउंट भी उसी समय गायब हो गया, जिससे रहस्य और गहरा गया। 

Virat Kohli Instagram: फिर से एक्टिवेट हुआ कोहली का अकाउंट

हालांकि विराट कोहली का अकाउंट फिर से एक्टिवेट होने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली। लेकिन अब तक कोहली, उनकी मैनेजमेंट टीम या इंस्टाग्राम-मेटा (Meta) की तरफ से इस पूरी घटना के बारे में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। यह साफ नहीं है कि अकाउंट जानबूझकर डीएक्टिवेट किया गया था या यह किसी टेक्निकल गड़बड़ी का नतीजा था। इस चुप्पी ने फैंस की चिंता और उत्सुकता दोनों बढ़ा दी है।

सोशल मीडिया पर मची अफरा-तफरी

कोहली के अकाउंट के अचानक गायब होने से सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त रिएक्शन हुआ। कुछ फैंस ने चिंता जताई, जबकि कई लोगों ने मज़ाक में इंस्टाग्राम के ऑफिशियल हैंडल को टैग करके सवाल पूछे। इतना ही नहीं कई फैंस ने तो उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी यह सवाल पूछा कि कोहली कहां हैं। फैंस विराट कोहली के इंस्टाग्राम से गायब होने के फैसले के बारे में कयास लगा रहे हैं।

फिलहाल विराट कोहली का अकाउंट अब वापस ऑनलाइन आ गया है, लेकिन इसके अचानक गायब होने का कारण अभी भी एक रहस्य बना हुआ है, जिससे फैंस अभी भी जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं।  कुछ फैंस का मानना है कि यह PR स्ट्रेटेजी के हिस्से के तौर पर एक सोचा-समझा कदम हो सकता है। 

कोहली के लिए कितना मायने रखता है इंस्टाग्राम

विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके लिए बहुत ज़रूरी है। वह न सिर्फ़ पर्सनल अपडेट पोस्ट करते हैं, बल्कि कई प्रमोशनल पोस्ट भी करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 270 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स। वह इंस्टाग्राम पर कई ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं। इसलिए, उनका वापस आना समझ में आता है। हालांकि, इस घटना के बारे में चुप्पी टूटने की ज़रूरत है।

अन्य प्रमुख खबरें