Smriti Mandhana Father Health Update: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की रविवार को होने वाली शादी टली गई है। दरअसल मंधाना के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से शादी टली है। फिलहाल उन्हें सांगली के सर्वहित अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। अभी वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने इसकी पुष्टि की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत नाश्ते के दौरान बिगड़ी, लेकिन जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें तुरंत सांगली के सर्वहित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रविवार शाम को डॉक्टरों ने बताया कि मंधाना के पिता को हार्ट अटैक के लक्षण महसूस हुए थे। सर्वहित हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नमन शाह ने बताया कि श्रीनिवास के सीने में बायीं ओर दर्द महसूस होने के बाद दिल का दौरा पड़ने के लक्षण महसूस हुए।
डॉ. नमन शाह ने आगे कहा, "इकोकार्डियोग्राम में कुछ भी नया नहीं दिखा। हालांकि, उन्हें लगातार ECG मॉनिटरिंग और अगर जरूरी हुआ तो एंजियोग्राफी की ज़रूरत पड़ सकती है। अभी उनका ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ा हुआ है, इसलिए उन्हें लगातार मॉनिटरिंग की ज़रूरत है।" फिलहाल स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी, जो रविवार, 23 नवंबर को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में होने वाली थी, अब टाल दी गई है। नई तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मंधाना के मैनेजर मिश्रा ने बताया कि "स्मृति मंधाना के पिता रविवार सुबह नाश्ता करते समय बीमार महसूस करने लगे। हमने थोड़ी देर इंतजार किया कि वह नॉर्मल हो जाएंगे। हालांकि, कोई सुधार न देखकर उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं।" उन्होंने कहा कि मंधाना अपने पिता के बहुत करीब हैं। इसलिए, उन्होंने तय किया है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, तब तक शादी को कुछ समय के लिए टाल दिया जाएगा।
मंधना और पलाश मुच्छल की शादी रविवार को शाम 4 बजे सांगली में होनी थी। शादी सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में होनी थी। मंधाना परिवार काफी समय से शादी की तैयारी कर रहा था। शादी की रस्में कई दिनों से चल रही थीं। महिला क्रिकेट टीम के ज़्यादातर क्रिकेटर अभी सांगली में हैं। मंधाना की संगीत सेरेमनी पिछले दिन हुई थी। मंधाना के अपने परिवार और महिला क्रिकेट टीम के दूसरे क्रिकेटरों के साथ गाते और नाचते हुए फोटो और वीडियो वायरल हुए थे। शादी टलने के बाद मेहमानों को वापस भेजा जा रहा है। डेकोरेशन भी हटाई जा रही है। मंधाना के पिता के पूरी तरह ठीक होने के बाद शादी की तारीख फिर से तय की जाएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA ODI: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल बने कप्तान, इन खिलाड़ियों की मिली जगह
Ind vs SA 2nd Test Day-2 : भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने शतकवीर सेनुरन मुथुसामी
AUS vs ENG 1st Test : ट्रैविस हेड की पारी ने टेस्ट इतिहास में मचाई सनसनी
Senuran Muthusamy भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर एक विशेष रिपोर्ट
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती
Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट
India vs South Africa 2nd Test : पसलियों की चोट के कारण रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर