Pakistan vs Zimbabwe T20I Tri-Series: पाकिस्तान ने रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में ज़िम्बाब्वे को 69 रन से हराकर ट्राई-सीरीज़ T20I के फ़ाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 195 रन बनाए। जवाब में ज़िम्बाब्वे सिर्फ़ 126 रन ही बना पाई। इस मैच में पाकिस्तान के दाएं हाथ के 'मिस्ट्री स्पिनर' उस्मान तारिक (Usman Tariq) ने शानदार परफ़ॉर्म किया और हैट्रिक ली। उस्मान की हैट्रिक की मदद से पाकिस्तान ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। वह T20I में हैट्रिक लेने वाले चौथे पाकिस्तानी बॉलर बन गए है।
उस्मान तारिक (Usman Tariq) ने मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए चार ओवर में सिर्फ़ 18 रन देकर चार विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक ली। तारिक ज़िम्बाब्वे की पारी का 10वां ओवर कर रहे थे। उन्होंने ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर विकेट लिए, और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले चौथे पाकिस्तानी बॉलर बन गए। उस्मान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उस्मान ने यह कारनामा अपने दूसरे ही मैच में किया। उनसे पहले फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज़ हैट्रिक ले चुके हैं।
मैच की बात करें तो, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए। ओपनर साहिबज़ादा फरहान ने 41 बॉल पर 63 रन बनाए। जबकि बाबर आज़म (Babar Azam) ने 52 बॉल पर 74 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 7 चौके शामिल हैं। वहीं सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए फखर जमान ने 10 बॉल पर 27 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल है। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रज़ा ने 2 विकेट लिए, जबकि रिचर्ड नगवारा और ब्रैड इवांस ने 1-1 विकेट लिया।
196 रन के टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे 19 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच 69 रन के बड़े अंतर से हार गई। जिम्बाब्वे की तरफ से रयान बर्ल अकेले ऐसे बैट्समैन रहे जिन पर पाकिस्तानी बॉलर्स का कोई असर नहीं पड़ा। रयान ने 49 बॉल में 2 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 67 रन की इनिंग खेली। कैप्टन सिकंदर रजा ने 18 बॉल में 23 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से उस्मान तारिक ने 4 और मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट लिए। जबकि नसीम शाह, वसीम जूनियर और फहीम अशरफ को 1-1 विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, शादी टली
IND vs SA ODI: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल बने कप्तान, इन खिलाड़ियों की मिली जगह
Ind vs SA 2nd Test Day-2 : भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने शतकवीर सेनुरन मुथुसामी
AUS vs ENG 1st Test : ट्रैविस हेड की पारी ने टेस्ट इतिहास में मचाई सनसनी
Senuran Muthusamy भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर एक विशेष रिपोर्ट
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती
Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट
India vs South Africa 2nd Test : पसलियों की चोट के कारण रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर