Pakistan vs Zimbabwe T20I Tri-Series: पाकिस्तान ने रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में ज़िम्बाब्वे को 69 रन से हराकर ट्राई-सीरीज़ T20I के फ़ाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 195 रन बनाए। जवाब में ज़िम्बाब्वे सिर्फ़ 126 रन ही बना पाई। इस मैच में पाकिस्तान के दाएं हाथ के 'मिस्ट्री स्पिनर' उस्मान तारिक (Usman Tariq) ने शानदार परफ़ॉर्म किया और हैट्रिक ली। उस्मान की हैट्रिक की मदद से पाकिस्तान ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। वह T20I में हैट्रिक लेने वाले चौथे पाकिस्तानी बॉलर बन गए है।
उस्मान तारिक (Usman Tariq) ने मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए चार ओवर में सिर्फ़ 18 रन देकर चार विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक ली। तारिक ज़िम्बाब्वे की पारी का 10वां ओवर कर रहे थे। उन्होंने ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर विकेट लिए, और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले चौथे पाकिस्तानी बॉलर बन गए। उस्मान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उस्मान ने यह कारनामा अपने दूसरे ही मैच में किया। उनसे पहले फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज़ हैट्रिक ले चुके हैं।
मैच की बात करें तो, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए। ओपनर साहिबज़ादा फरहान ने 41 बॉल पर 63 रन बनाए। जबकि बाबर आज़म (Babar Azam) ने 52 बॉल पर 74 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 7 चौके शामिल हैं। वहीं सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए फखर जमान ने 10 बॉल पर 27 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल है। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रज़ा ने 2 विकेट लिए, जबकि रिचर्ड नगवारा और ब्रैड इवांस ने 1-1 विकेट लिया।
196 रन के टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे 19 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच 69 रन के बड़े अंतर से हार गई। जिम्बाब्वे की तरफ से रयान बर्ल अकेले ऐसे बैट्समैन रहे जिन पर पाकिस्तानी बॉलर्स का कोई असर नहीं पड़ा। रयान ने 49 बॉल में 2 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 67 रन की इनिंग खेली। कैप्टन सिकंदर रजा ने 18 बॉल में 23 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से उस्मान तारिक ने 4 और मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट लिए। जबकि नसीम शाह, वसीम जूनियर और फहीम अशरफ को 1-1 विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
T20 World Cup से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, चोटिल तिलक वर्मा न्यूजीलैंड सीरीज से होंगे बाहर !
SL vs PAK 1st T20 Highlights: पहले टी20 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से दी शिकस्त
SL vs PAK 1st T20I: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान पहला टी20, विश्व कप की तैयारी परखने उतरेंगी दोनों टीमें
PAK vs SL T20 Series : श्रीलंका और पाकिस्तान में पहला मुकाबला आज, किसका पलड़ा रहा है भारी?
ICC Bangladesh T20 World Cup Controversy : भारत में खेलने या अंक गंवाने की अटकलें तेज
BCCI and BCB dispute 2026 : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी और बीसीबी के बीच मुलाकात तय
ICC Women's T20 Rankings : दीप्ति को पछाड़कर सदरलैंड बनीं टी20 फॉर्मेट की 'नंबर-1' महिला गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, दासुन शनाका को कमान
AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन और सचिन को भी छोड़ा पीछे
मोहम्मद शमी और उनके भाई को एसआईआर मामले में चुनाव आयोग का नोटिस, 9 से 11 जनवरी के बीच सुनवाई
Brisbane Heat vs Sydney Sixers: रोमांचक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने ब्रिस्बेन हीट 3 विकेट से हराया