Vijay Hazare Trophy: सांसें रोक देने वाले मैच में मुंबई ने हिमाचल को 7 रन से हराया, श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी

खबर सार :-
Mumbai vs Himachal Pradesh Highlights: हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जीत के साथ ही मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। ग्रुप C के इस मैच में चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने 82 रन की कप्तानी पारी खेली। हालांकि, मुंबई के लिए जीत आसान नहीं रही।

Vijay Hazare Trophy: सांसें रोक देने वाले मैच में मुंबई ने हिमाचल को 7 रन से हराया, श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी
खबर विस्तार : -

Mumbai vs himachal Pradesh Highlights: विजय हजारे ट्रॉफी  (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में मंगलवार को कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। हालांकि सबकी नजर मुंबई बनाम हिमाचल प्रदेश के मुकाबले पर रही। इस मैच में चोट से वापसी कर रहे मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) ने 82 रनों की तूफानी पारी खेली। श्रेयर के अलावा मुशीर खान ने भी शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। उसके बाद शिवम दुबे की शानदार बॉलिंग की मदद से मुंबई ने हिमाचल को सात रन से हरा दिया। ​​इसी के साथ ही टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। यह मुंबई की छह मैचों में 5वीं जीत है।

Vijay Hazare Trophy: श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी

जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में खेले गए इस ग्रुप C मैच को घने कोहरे के कारण 33-33 ओवर का कर दिया गया था। पहले बैटिंग करते हुए, श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए 53 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों के साथ 82 रन की कप्तानी पारी खेली, जो पिछले साल चोटिल होने के बाद उनका पहला मैच था। अय्यर और मुशीर खान ने 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिससे मुंबई ने 299/9 का स्कोर बनाया। 

हालांकि इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल और इंडियन टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके। यशस्वी 15 और सूर्या 24 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं सरफराज खान भी कोई रन नहीं बना पाए। जवाब में, हिमाचल प्रदेश की पारी 292 रन पर सिमट गई। भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में दमदार गेंदबाजी की, जिससे हिमाचल प्रदेश 12 रन पर सिमट गया।

Mumbai vs himachal Pradesh Highlights: शिवम दुबे से 7 रनों से मुंबई को दिलाई जीत

हिमाचल प्रदेश के लिए पुखराज मान (64) और मयंक डागर (64) ने बनाए। इसके अलावा अमनप्रीत सिंह के 42 और अमित कुमार के 28 रनों का योगदान दिया। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में हिमाचल को जीत के लिए 12 चाहिए थे। लेकिन शिवम दुबे ने चार गेंदों में ही दो विकेट लेकर हिमाचल को ऑलआउट कर दिया और मुंबई को 7 रन से जीत दिला दी।  शिवम दुबे ने कुल 4 विकेट लिए। उनके अलावा सिराज पाटिल ने दो, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला।

अन्य प्रमुख खबरें