MI vs GG WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के छठे मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह इस सीज़न में मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत थी। तीन मैचों में से दो जीतकर मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात जायंट्स तीन मैचों में से एक गंवाकर तीसरे स्थान पर है।
मंगलवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। टीम ने अपना पहला विकेट सोफी डिवाइन (8) के रूप में 2.4 ओवर में गंवा दिया। वहां से, बेथ मूनी और कनिका आहूजा ने दूसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 42 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 64 तक पहुंच गया। मूनी 26 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, जबकि कनिका ने 6 चौकों की मदद से 18 गेंदों में 35 रन बनाए। इनके अलावा, कप्तान एशले गार्डनर ने 11 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली।
गुजरात जायंट्स ने 99 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। वहां से, जॉर्जिया वेयरहम ने मोर्चा संभाला। उन्होंने आयुषी सोनी के साथ 37 रन और भारती फुलमाली के साथ 56 रन की साझेदारी की। जॉर्जिया 33 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि भारती ने 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 15 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से शबनीम इस्माइल, हेले मैथ्यूज, निकोला कैरी और अमेलिया केर ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में, मुंबई इंडियंस ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम ने 4.5 ओवर में 37 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। वहां से, कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 72 रन की साझेदारी की। अमनजोत ने 7 चौकों की मदद से 26 गेंदों में 40 रन बनाए। मुंबई इंडियंस को 109 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा।
जिसके बाद कप्तान ने निकोला कैरी के साथ मिलकर 43 गेंदों में 84 रन की अटूट पार्टनरशिप की और टीम को चार गेंद बाकी रहते जीत दिलाई। हरमनप्रीत कौर 43 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद रहीं, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके लगाए, जबकि निकोला ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से रेणुका ठाकुर, काशवी गौतम और सोफी डिवाइन ने एक-एक विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs NZ - Ayush Badoni: दूसरे वनडे में टीम इंडिया का होगा नया रूप, आयुष बडोनी को मिलेगा मौका!
कैरेबियाई क्रिकेट का स्वैग: Birthday Boy Richie Richardson का गौरवशाली सफर
4, 4, 6, 6, 6, 6...सोफी डिवाइन ने दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, नंदिनी की हैट्रिक गई बेकार
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी शिकस्त, विराट कोहली ने रचा इतिहास
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी