IND U19 vs SA U19: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने ठोका तूफानी शतक, चौकों से ज्यादा जड़े छक्के

खबर सार :-
IND U19 vs SA U19 ODI Live Score: भारत अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीमों के बीच युवा ODI सीरीज़ का तीसरा मैच आज खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया।

IND U19 vs SA U19: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने ठोका तूफानी शतक, चौकों से ज्यादा जड़े छक्के
खबर विस्तार : -

IND U19 vs SA U19 ODI Live Score: भारत बनाम साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीमों के बीच बुधवार को सीरीज का तीसरा ODI खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी टीम इंडिया के लिए कप्तान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) ने एक बार फिर धमाकेदार बैटिंग करते हुए शानदार शतक लगाया। वैभव ने अपनी इस इनिंग में चौकों से ज़्यादा छक्के लगाए। वह 127 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs SA U19 Live Score: पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप

टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने आए एरॉन जॉर्ज (Aaron George) और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) शुरुआत दिलाई। एरॉन जहां धीरे-धीरे इनिंग को आगे बढ़ा रहे थे, वहीं वैभव ने एक बार फिर धमाकेदार फॉर्म दिखाया और सेंचुरी लगाई। वैभव और एरॉन ने पहले विकेट के लिए 25.4 ओवर में 227 रन की पार्टनरशिप कर डाली । वैभव 74 बॉल पर 127 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 10 छक्के और 9 चौके शामिल थे। सूर्यवंशी ने सिर्फ 63 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की। वहीं खबर लिखे जाने तक एरॉन जॉर्ज भी अपनी सेंचुरी पूरी कर चुके थे। जॉर्ज 106 बॉल पर 118 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके निकले। टीम इंडिया विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही है।

IND vs SA U19 Live Score: पहले मैच में वैभव ने बनाए थे 68 रन

वैभव सूर्यवंशी ने भी पिछले मैच में सिर्फ 24 बॉल पर 68 रन बनाए थे, जिसमें 10 छक्के और एक चौका शामिल था। वैभव सूर्यवंशी 2025 में अपने IPL डेब्यू के बाद से ही चर्चा में हैं। वैभव ने हर फॉर्मेट और हर लेवल पर अपने धमाकेदार शतकों से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। IPL में सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाने वाले वैभव इससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी शतक लगा चुके हैं। पिछले एक साल में वैभव की बैटिंग काबिलियत को देखते हुए, उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें