IND vs NZ : चौथे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, नहीं खेलेंगे ईशान किशन

खबर सार :-
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम में ईशान किशन की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। चोट के चलते ईशान किशन इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की जगह जैक फॉल्क्स को जगह दी गई है। टीम इंडिया 3-0 के साथ इस सीरीज को पहले ही जीत चुकी है।

IND vs NZ : चौथे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, नहीं खेलेंगे ईशान किशन
खबर विस्तार : -

IND vs NZ : भारत ने एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि ईशान को हल्की चोट है, उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह खेलेंगे। दूसरी ओर, कीवी टीम भी इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरेगी। काइल जैमीसन के स्थान पर जैक फॉल्क्स को मौका दिया गया है।

एक-एक बदलाव के साथ मैदान में उतरीं हैं दोनों टीमें 

टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्या ने कहा, "कल ट्रेनिंग में बहुत ज्यादा ओस थी। हम चाहते हैं कि टीम अच्छी आदतें दोहराते हुए फैंस का भरपूर मनोरंजन करे। ईशान किशन को थोड़ी चोट है, उनकी जगह अर्शदीप सिंह खेल रहे हैं।
दूसरी ओर, कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा, "ओस पहले ही पड़ चुकी है। हम चाहते हैं कि टीम ज्यादा रन बनाए। यह पिच अच्छी है। लॉकी, ब्रेसवेल अभी भी बाहर हैं और एलन अभी तक नहीं आए हैं। काइल जैमीसन के स्थान पर जैक फॉल्क्स को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया है।

भारत ने लगातार 11 टी20 सीरीज किया है अपने नाम 

भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले को 48 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद अगले मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच को 8 विकेट से जीता। 2024 की शुरुआत से अब तक भारत ने लगातार 11 टी20 सीरीज/टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले नौ टी20 मैच गंवाए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 28 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 15 मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए, जबकि 10 मैच न्यूजीलैंड ने जीते। दोनों टीमों के बीच 3 मैच टाई रहे हैं, जिनमें भारत ने 2 मैच जीते।

भारत की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन : टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।
 

अन्य प्रमुख खबरें