WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद कप्तान जेमिमा को मिली बड़ी सजा,  लगा 12 लाख का जुर्माना

खबर सार :-
GG vs DC WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर गुजरात जायंट्स के खिलाफ WPL मैच में धीमी ओवर-रेट के लिए ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसी मैच में, गुजरात ने सोफी डिवाइन की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली को तीन रन से हराकर रोमांचक जीत हासिल की।

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद कप्तान जेमिमा को मिली बड़ी सजा,  लगा 12 लाख का जुर्माना
खबर विस्तार : -

GG vs DC WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 में, दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले गुजरात जायंट्स के खिलाफ 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जेमिमा पर धीमी ओवर-रेट के लिए 12 लाख रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। महिला प्रीमियर लीग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह जुर्माना लीग के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत न्यूनतम ओवर-रेट नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है। लीग ने यह भी साफ किया कि यह मौजूदा सीज़न में जेमिमा रोड्रिग्स का पहला ओवर-रेट अपराध था। 

GG vs DC WPL 2026: पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंची दिल्ली

हार और जुर्माने का असर दिल्ली कैपिटल्स के पूरे कैंपेन पर साफ दिख रहा है। टीम 7 मैचों में छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गई है। उनका नेट रन रेट गिरकर -0.164 हो गया है। इससे प्लेऑफ में पहुंचने का उनका रास्ता और मुश्किल हो गया है। प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखने के लिए, दिल्ली को 1 फरवरी को UP वॉरियर्ज़ के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा।

गुजरात ने दिल्ली को दिया था 175 रनों का लक्ष्य

मैच के बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। दिल्ली सिर्फ 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई और 3 रन से मैच हार गई।  गुजरात जायंट्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन स्नेहा राणा और युवा बल्लेबाज़ निक्की प्रसाद ने ज़बरदस्त जुझारूपन दिखाया।

सोफी डिवाइन के चौके से जीती गुजरात

दोनों ने सातवें विकेट के लिए एक अहम 70 रन की पार्टनरशिप की, जिससे दिल्ली मैच में वापस आ गई। राणा ने 15 गेंदों में 29 रन बनाए, जबकि प्रसाद ने सिर्फ 24 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि, आखिरी ओवर में गुजरात की अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने शानदार संयम दिखाया, सिर्फ नौ रन दिए और दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सोफी ड‍िवाइन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ विकेट मिले।  इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने इस सीज़न में दिल्ली पर डबल जीत हासिल की। 

अन्य प्रमुख खबरें