BAN vs AFG : पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, उमरजई का हरफनमौला प्रदर्शन

खबर सार :-
Bangladesh vs Afghanistan 1st ODI: अफग़ानिस्तान ने पहले वनडे में बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया। अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से कमाल दिखाया। इस जीत के साथ ही अफग़ानिस्तान तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़ बना ली है।

BAN vs AFG : पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, उमरजई का हरफनमौला प्रदर्शन
खबर विस्तार : -

Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहला मुकाबला खेला गया। अबू धाबी के मैदान में खेले गए इस मैच में अफग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। अफग़ानिस्तान की जीत में ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और फिर 44 गेंदों पर 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ ही अफग़ानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 

Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश ने दिया 221 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरज़ई ने शुरुआती झटके दिए जिससे मेज़बान टीम बैकफुट पर आ गई। उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज सिर्फ़ 53 रन पर आउट हो गए। इसके बाद तौहीद हृदॉय (56 रन) और मेहदी हसन मिराज (60 रन) ने चौथे विकेट के लिए 101 रनों की अहम साझेदारी करके टीम को संभाला। लेकिन एक चूक के कारण तौहीद रन आउट हो गए और बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 220 रनों पर सिमट गई।

राशिद खान ने अपने तीसरे स्पेल में मिराज को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना 200वां वनडे विकेट लिया। इसके बाद जाकिर अली और नूरुल हसन को आउट कर मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। राशिद ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि उमरजई ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए। गजनफर ने भी 2 विकेट लिए। 

BAN vs AFG : मोहम्मद नबी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

बांग्लादेश 48.5 ओवर में 221 रन पर आउट हो गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए, अफग़ानिस्तान की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। इब्राहिम जदरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले 10 ओवरों में 50 रन जोड़े। इस बीच जदरान 25 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गुरबाज ने 50 रन बनाए। रहमत शाह ने भी 50 रनों की पारी खेली। हालांकि दोनों बल्लेबाज अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद आउट हो गए। इसके बाद उमरज़ई (40) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 59 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। अंत में मोहम्मद नबी ने छक्का लगाकर 17 गेंद शेष रहते मैच समाप्त कर दिया।

अन्य प्रमुख खबरें