Bangladesh T20 World Cup Security Issues : बांग्लादेश का सख्त रूख, 'भारत के बजाय श्रीलंका में खेलना चाहते हैं टी20 विश्व कप'

खबर सार :-
Bangladesh T20 World Cup Security Issues : बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने सुरक्षा और राष्ट्रीय गरिमा का हवाला देते हुए टी20 विश्व कप के मैच भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की है। बीसीबी का कहना है कि आईपीएल में मुस्तफिजुर रहमान को सुरक्षा न दे पाना भारत में असुरक्षित माहौल का प्रमाण है।

Bangladesh T20 World Cup Security Issues :  बांग्लादेश का सख्त रूख,  'भारत के बजाय श्रीलंका में खेलना चाहते हैं टी20 विश्व कप'
खबर विस्तार : -

नई दिल्ली/ढाका: आगामी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के आयोजन को लेकर क्रिकेट जगत में एक बड़ा कूटनीतिक और सुरक्षा विवाद खड़ा हो गया है। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल (Asif Nazrul) ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेशी टीम भारत में खेलने के बजाय अपने मैच श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग पर अडिग है। नजरुल के अनुसार, यह केवल सुरक्षा का प्रश्न नहीं है, बल्कि 'राष्ट्रीय गरिमा' का मामला भी है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आसिफ नजरुल ने आईसीसी (ICC) के रवैये पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आईसीसी भारत में बांग्लादेशी क्रिकेटरों की सुरक्षा के खतरे (Bangladesh T20 World Cup Security Issues) की गंभीरता को पूरी तरह समझ नहीं पा रही है। नजरुल ने तर्क दिया कि जब बीसीसीआई (BCCI) खुद आईपीएल (IPL) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी को सुरक्षा कारणों से बाहर करने का निर्देश देता है, तो यह स्पष्ट है कि वहां का माहौल खेलने के लिए सुरक्षित नहीं है।

विवाद की जड़: मुस्तफिजुर रहमान और आईपीएल प्रतिबंध

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई ने कथित तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में दरार आ गई। प्रतिक्रिया स्वरूप, बांग्लादेश सरकार ने देश में आईपीएल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया और आईसीसी को पत्र लिखकर भारत में खेलने से इनकार कर दिया। मौजूदा शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने शुरुआती तीन मैच कोलकाता और आखिरी मैच मुंबई में खेलने हैं। बीसीबी (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा, "हम आईसीसी को समझाने की कोशिश करेंगे कि सुरक्षा कारणों से हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाए। जैसे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान जाने से मना किया था, वैसे ही हमारी सुरक्षा चिंताएं भी जायज हैं। हम चाहते हैं कि हमारे मैच सह-मेजबान श्रीलंका में आयोजित किए जाएं।"

Bangladesh T20 World Cup Security Issues : प्रशंसकों और मीडिया की सुरक्षा भी अहम

बीसीबी अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बोर्ड केवल टीम की नहीं, बल्कि वहां जाने वाले प्रशंसकों और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है। उन्होंने कहा कि बिना सरकारी आदेश और पुख्ता सुरक्षा गारंटी के टीम को भेजना संभव नहीं है। यदि आईसीसी मैचों को स्थानांतरित नहीं करता है, तो बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होने का जोखिम भी उठाने को तैयार दिख रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें