AUS W vs PAK W Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 के नौवें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बेहद खराब थी। टीम ने 76 रनों पर 7 विकेट और 115 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे। इस समय ऐसा लग रहा था कि मैच पाकिस्तान के पक्ष में जाएगा, लेकिन बेथ मूनी (Beth Mooney) और अलाना किंग ने नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 106 रनों की साझेदारी की। जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 221 रन बनाए।
इस दौरान बेथ मूनी शानदार शतक जड़ा और आखिरी गेंद पर आउट हुईं। मूनी ने 114 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 109 रन बनाए। यह मूनी का पांचवां वनडे शतक था। जबकि अलाना किंग ने 49 गेंदों पर 51 रन बनाए और दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाने वाली पहली बल्लेबाज बनीं। पाकिस्तान की ओर से नशरा संधू ने तीन, कप्तान फ़ातिमा सना और रमीन शमीम ने दो-दो, जबकि डायना बेग व सादिया इकबाल को एक-एक विकेट मिला।
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया जैसी ही रही। उसने 78 पर रनों पर सात विकेट गंवा दिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया तो इस स्थिति से उबरने में कामयाब रहा, लेकिन पाकिस्तान नहीं। पाकिस्तान 36.3 ओवर में 114 रनों पर ऑल आउट हो गया। पाकिस्तान के लिए एक बार फिर सिदरा अमीन 52 गेंदों पर 35 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहीं।
रमीन शमीम ने 15, जबकि फ़ातिमा सना और नशरा संधू ने 11-11 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ ने 3 विकेट, जबकि मेगन शुट्ट और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट लिए इसके अलावा अलाना किंग, एश्ले गार्डनर और जॉर्जिया वारहम ने 1-1 विकेट लिया। बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA ODI: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल बने कप्तान, इन खिलाड़ियों की मिली जगह
Ind vs SA 2nd Test Day-2 : भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने शतकवीर सेनुरन मुथुसामी
AUS vs ENG 1st Test : ट्रैविस हेड की पारी ने टेस्ट इतिहास में मचाई सनसनी
Senuran Muthusamy भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर एक विशेष रिपोर्ट
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती
Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट
India vs South Africa 2nd Test : पसलियों की चोट के कारण रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर