कोलकाताः दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में छात्रा से दुष्कर्म की जाँच अब निर्णायक दौर में पहुँच रही है। पुलिस ने पीड़िता के सहपाठी एक युवक समेत पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना वाले दिन छात्रा ने जो कपड़े पहने थे, उन्हें भी फोरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया गया है।
गुरुवार को पुलिस ने घटनास्थल के पास के इलाके की फिर से घेराबंदी की। शुक्रवार दोपहर फोरेंसिक टीम पहुँची और नए घेरे वाले इलाके से मिट्टी के नमूने एकत्र किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस जगह से मिट्टी ली गई थी, वहाँ खून के धब्बे पाए गए। नमूने लेने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई।
अधिकारियों ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद जाँच की दिशा स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल स्थानीय युवक तीन मोटरसाइकिलों और दो साइकिलों पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुँचे थे। पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिलों और दोनों साइकिलों को जब्त कर लिया है।
जाँच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता और उसके सहपाठी, वासिफ अली, जिसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, के बीच प्रेम संबंध थे। व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूतों से यह बात साबित हुई है। हालांकि, पुलिस जांच को गुमराह करने के लिए दोनों लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। यह भी पता चला है कि वे उसी जंगल में मिले थे जहाँ दुष्कर्म हुआ था। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के गिरफ्तार सहपाठी वासिफ अली के साथ निजी संबंध थे और उन्होंने उस रात साथ घूमने की बात स्वीकार की है।
पुलिस इन बदलावों को गंभीरता से ले रही है और इन्हें जांच को गुमराह करने की जानबूझकर की गई कोशिश मान रही है। सूत्रों ने बताया कि कई मौकों पर उनके बयान मेल नहीं खाते थे।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ के दौरान मिले विरोधाभासों के कारण वासिफ अली को भी हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों से भी कई बार समानांतर पूछताछ की गई और आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ की गई। जाँच के दौरान प्राप्त कुछ फोरेंसिक नमूने भी जाँच का हिस्सा हैं।
गौरतलब है कि यह जघन्य घटना 10 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे हुई थी। आरोप है कि पीड़िता अपनी सहपाठी के साथ कॉलेज परिसर के बाहर गई थी, तभी कुछ स्थानीय युवक उसे जबरन पास के जंगल में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। शुरुआत में, पुलिस ने पाँच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में, जब पीड़िता के सहपाठी पर संदेह हुआ, तो उसे भी हिरासत में लिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा
भारत के केंद्रीय बजट में स्थिरता, तकनीक और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद : विशेषज्ञ
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव के रुझानों में BJP गठबंधन को भारी बढ़त, मुंबई में कड़ी टक्कर