श्रीगंगानगरः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर ईएफ (गणना प्रपत्र) वितरित कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने लगातार दूसरे दिन बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे ईएफ कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने आमजन एवं मतदाताओं से मुलाकात कर उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी तथा उक्त कार्य में सहयोग की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने शहरी क्षेत्र में जवाहर नगर, बैंक कॉलोनी, अग्रसेन नगर, ग्रामीण क्षेत्र में गांव गणेशगढ़ एवं 22 एमएल सहित विभिन्न स्थानों पर बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे ईएफ कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने शहरी क्षेत्र के भाग 107 में संतोष, भाग 108 में वंदना, भाग 109 में आयुष, भाग 94 में योगराज और लक्ष्य, भाग 93 में डॉ. दीपक मोंगा, ग्रामीण क्षेत्र के भाग 195 में विजेंद्र, भाग 197 में हेतराम, भाग 196 में भूरा राम, भाग 198 में ममता देवी, भाग 177 में परमजीत कौर और अन्य मतदाताओं के घरों का दौरा किया और उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
गणेशगढ़ गाँव में हेतराम और उनके परिवार से मुलाकात की और गुलाब देवी के ईएफ पर एक फोटो चिपकाते हुए, जिला कलेक्टर ने बताया कि मतदाता अपने घरों पर आने वाले बीएलओ की किस प्रकार सहायता कर सकते हैं। उन्होंने ईआरओ और बीएलओ से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की और उन्हें निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता से उनके पिछले निवास के बारे में जानकारी एकत्र की जाए। यदि मतदाता का पुराना ईपीआईसी नंबर उपलब्ध है, तो उसके आधार पर नाम खोजकर मैपिंग की जाए। जिन मतदाताओं के पास ईपीआईसी नंबर नहीं है, उनके पिछले निवास की जानकारी प्राप्त करके 2002 की मतदाता सूची से उनका नाम खोजा जाए। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मैप नहीं हुआ है, उनके या उनके माता-पिता के 2002 में निवास की जानकारी प्राप्त करके मैपिंग सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों का वितरण बढ़ाया जाए। जिन मतदाताओं के नाम 2002 की सूची से गायब हैं और जिनका बीएलओ ऐप पर मैपिंग संभव नहीं है, उनके नाम खोजने में सहायता की जाए। उन्होंने संबंधित ईआरओ को निर्देश दिए कि बीएलओ के साथ-साथ स्वयंसेवकों की नियुक्ति भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और संबंधित ईआरओ को बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को एसआईआर कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आवश्यकतानुसार हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं।निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार, श्रीगंगानगर ईआरओ नयन गौतम आदि उपस्थित थे।
अन्य प्रमुख खबरें
मोरारी बापू ने मानस राम यात्रा का किया समापन, रामनगरी में हुआ स्वागत
Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती और देव दीपावली पर PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों की अवैध हथियार फैक्ट्री ध्वस्त, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
Bengal Voter List 2002: पश्चिम बंगाल में SIR शुरू, 2002 की वोटर लिस्ट में मिले केवल 32 फीसदी नाम
रात भर चली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई हथियार बरामद
Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, दो महीने में 13 बार डोली धरती