कोडीन सिरप मामलाः सीएम योगी का हमला, कहा- प्रत्येक माफिया का संबंध सपा से

खबर सार :-
उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र के पहले दिन विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली कफ सिरप घटना के बारे में एक बयान जारी किया। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, साथ ही वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।

कोडीन सिरप मामलाः सीएम योगी का हमला, कहा- प्रत्येक माफिया का संबंध सपा से
खबर विस्तार : -

लखनऊः कोडीन सिरप मामले पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया। योगी ने कहा कि सब जानते हैं कि हर माफिया सदस्य समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है।

समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं सारे तारः सीएम योगी

शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधान भवन में मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खांसी के सिरप मामले में हमारी जांच जारी है। अब तक गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "जांच जारी रहने दीजिए; सच्चाई सामने आ जाएगी।"

कोडीन कफ सिरप मामले पर समाजवादी पार्टी के विरोध के बारे में, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह एक दवा है जो NDPS एक्ट के तहत आती है। कोडीन का इस्तेमाल खांसी और जुकाम के लिए किया जाता है। इसे सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो आवंटित करता है, लेकिन इस कफ सिरप का इस्तेमाल कई जगहों पर ड्रग्स के तौर पर किया जा रहा था। इसकी अवैध तस्करी की शिकायतें मिली थीं। शिकायतों के बाद हमारी सरकार ने कार्रवाई की। यह कार्रवाई यूपी सरकार, यूपी पुलिस और FSDA द्वारा की जा रही है।

अवैध तस्करी से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच जारी

उन्होंने कहा कि कई जगहों से तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। हर माफिया सदस्य के समाजवादी पार्टी से संबंध रहे हैं। यह शुरुआती जांच में सामने आया है। STF द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। राज्य स्तर की एक SIT इस मामले की निगरानी कर रही है। अवैध तस्करी से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच की जाएगी, जिसमें यह भी शामिल है कि पैसा किसे मिला। हम विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह कोडीन कफ सिरप मामले पर सवालों के जवाब देंगे। हमारे एक विधायक का निधन हो गया है, इसलिए आज शोक व्यक्त करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। हमारे नेता विधान परिषद में इसका जवाब देंगे। हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।

कोडीन कफ सिरप मामले पर अखिलेश यादव के आक्रामक रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें ताना मारने के लिए गालिब का एक शेर इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, "उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता रहा धूल चेहरे पर थी आईना साफ करता रहा"

सभी प्रतिभागियों का किया स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। हम सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हैं। इस बार वंदे मातरम पर चर्चा होगी। हम चाहते थे कि सत्र लंबा चले, लेकिन चुने हुए प्रतिनिधियों के अनुरोध पर इसे सीमित समय के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा कि SIR (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) का काम चल रहा है, और वे उस काम में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। यह सेशन 24 दिसंबर तक चलेगा। 

अन्य प्रमुख खबरें