Delhi Weather Update: कोहरे ने रोकी राजधानी दिल्ली की रफ्तार, 130 से ज्‍यादा उड़ानें रद्द

खबर सार :-
Weather Update: घने कोहरे का असर सिर्फ़ दिल्ली एयरपोर्ट तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसने उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को भी प्रभावित किया। खराब विजिबिलिटी के कारण लगातार फ्लाइट्स में देरी हुई और उन्हें कैंसिल करना पड़ा। शनिवार को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन घने कोहरे से प्रभावित हुए।

Delhi Weather Update: कोहरे ने रोकी राजधानी दिल्ली की रफ्तार, 130 से ज्‍यादा उड़ानें रद्द
खबर विस्तार : -

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी ज़ीरो हो गई है। सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही हैं। कोहरे का असर उड़ान परिचालन पर भी पड़ रहा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर 130 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

Delhi Weather Update: यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी 

दिल्ली एयरपोर्ट ने हवाई यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एक बयान में IGI अथॉरिटी ने कहा कि आज एयरपोर्ट पर 66 आने वाली और 63 जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस बीच, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) और एयरलाइंस ने भी कोहरे की वजह से फ्लाइट में देरी को लेकर एडवाइज़री जारी की हैं। यात्रियों के लिए जारी एडवाइज़री में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया हुआ है। एयरपोर्ट ने एडवाइज़री में कहा कि कम विज़िबिलिटी की प्रक्रियाएं अभी भी लागू हैं, लेकिन सभी उड़ानें अब सामान्य रूप से चल रही हैं।

IndiGo Flight Updates: इंडिगो एयरलाइन ने X पर दी जानकारी

इंडिगो एयरलाइन ने "X" (पहले ट्विटर) पर एक बयान में कहा कि दिल्ली, रांची, जम्मू और हिंडन (एयरपोर्ट) में कम विज़िबिलिटी और कोहरे के कारण फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। हम मौसम पर करीब से नज़र रख रहे हैं और आपको सुरक्षित और आसानी से आपकी मंज़िल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

एयरलाइन ने कहा, "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप http://bit.ly/3ZWAQXd पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें। कृपया निश्चिंत रहें कि हमारी टीमें हर कदम पर आपकी मदद और सपोर्ट के लिए मौजूद हैं। हमें उम्मीद है कि आसमान जल्द ही साफ हो जाएगा और हम अपने रेगुलर शेड्यूल पर लौट आएंगे।"

IndiGo Flight Updates: शुक्रवार को 177 उड़ानें हुई थी रद्द

गौरतलब है कि शुक्रवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बाधित रहा। इसके चलते कम से कम 177 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 500 से ज़्यादा फ्लाइट में देरी हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित कुल 177 उड़ानें रद्द की गईं। इसमें आने और जाने वाली दोनों उड़ानें शामिल हैं।
 

अन्य प्रमुख खबरें