Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी ज़ीरो हो गई है। सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही हैं। कोहरे का असर उड़ान परिचालन पर भी पड़ रहा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर 130 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट ने हवाई यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एक बयान में IGI अथॉरिटी ने कहा कि आज एयरपोर्ट पर 66 आने वाली और 63 जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस बीच, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) और एयरलाइंस ने भी कोहरे की वजह से फ्लाइट में देरी को लेकर एडवाइज़री जारी की हैं। यात्रियों के लिए जारी एडवाइज़री में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया हुआ है। एयरपोर्ट ने एडवाइज़री में कहा कि कम विज़िबिलिटी की प्रक्रियाएं अभी भी लागू हैं, लेकिन सभी उड़ानें अब सामान्य रूप से चल रही हैं।
इंडिगो एयरलाइन ने "X" (पहले ट्विटर) पर एक बयान में कहा कि दिल्ली, रांची, जम्मू और हिंडन (एयरपोर्ट) में कम विज़िबिलिटी और कोहरे के कारण फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। हम मौसम पर करीब से नज़र रख रहे हैं और आपको सुरक्षित और आसानी से आपकी मंज़िल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
एयरलाइन ने कहा, "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप http://bit.ly/3ZWAQXd पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें। कृपया निश्चिंत रहें कि हमारी टीमें हर कदम पर आपकी मदद और सपोर्ट के लिए मौजूद हैं। हमें उम्मीद है कि आसमान जल्द ही साफ हो जाएगा और हम अपने रेगुलर शेड्यूल पर लौट आएंगे।"
गौरतलब है कि शुक्रवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बाधित रहा। इसके चलते कम से कम 177 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 500 से ज़्यादा फ्लाइट में देरी हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित कुल 177 उड़ानें रद्द की गईं। इसमें आने और जाने वाली दोनों उड़ानें शामिल हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
हिजाब खींचने पर नीतीश कुमार का विरोध: सीएम के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन तेज
असम को मिला नया एयरपोर्ट टर्मिनल, पीएम ने बताया विकास का उत्सव, कांग्रेस पर जमकर बरसे
Weather Today: दिल्ली-NCR में प्रदूषण और घने कोहरे की दोहरी मार, पाबंदियों के बावजूद AQI 400 पार
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ED का शिकंजा, दिल्ली-लखनऊ सहित 10 जगहों पर छापेमारी
युवराज सिंह-उर्वशी रौतेला समेत इन हस्तियों की संपत्ति ईडी ने की जब्त, क्या है मामला
कोडीन सिरप मामलाः सीएम योगी का हमला, कहा- प्रत्येक माफिया का संबंध सपा से
पीएम मोदी गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, पर्यटन और माल की आवाजाही में होगी आसानी
राज्यसभा सत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि: 121 प्रतिशत उत्पादकता, 8 विधेयक पारित
18वीं लोकसभा के छठे सत्र का औपचारिक समापन, 111 प्रतिशत रही सदन की उत्पादकता
नीतीश कुमार को ट्रोल कर खुद फंस गए जावेद अख्तर, वायरल हुआ ये वीडियो
सौरव गांगुली ने अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब को लिखा पत्र, इस मामले में घसीटा जा रहा नाम
रक्षा मंत्री ने कहा- भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे वायु सेना