मथुराः जब पूरे देश की सुहागिने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करवाचौथ पर निर्जल व्रत रखेंगी, उस समय मथुरा के सुरीर कस्बे में एक बिल्कुल अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। यहां करीब दो शताब्दियों से महिलाएं यह व्रत नहीं रखतीं। इसकी वजह है एक दर्दनाक ऐतिहासिक घटना, जिसने इस क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपरा को पूरी तरह बदल दिया।
सुरीर के बुजुर्गों के अनुसार, लगभग 200 साल पहले नौहझील क्षेत्र के रामनगला गांव का एक नवविवाहित ब्राह्मण युवक अपनी पत्नी को गौना कराकर घर ले जा रहा था। रास्ते में सुरीर के पास उसका कुछ ठाकुरों से विवाद हुआ, और उस युवक की हत्या कर दी गई। पति की मौत के बाद उसकी पत्नी ने वहीं सती हो जाने का निर्णय लिया और प्राण त्याग दिए। किंवदंती है कि मरने से पहले उसने वहां के निवासियों को श्राप दिया, जिसकी वजह से उस समय कई नवविवाहिता महिलाएं विधवा हो गईं। तभी से यहां करवाचौथ और अहोई अष्टमी जैसे पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले व्रतों का त्याग कर दिया गया।
इस घटना को बीते दो सदियां हो चुकी हैं, लेकिन सुरीर की महिलाएं आज भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखती। न ही सोलह श्रृंगार करती हैं। इसकी जगह वे सती माता की पूजा कर, परिवार की कुशलता की प्रार्थना करती हैं। रामनगला गांव के लोग आज भी सुरीर में भोजन तक ग्रहण नहीं करते, इस मान्यता को आदर देते हुए। लोगों का मानना है कि सती माता का श्राप अब भी प्रभावी है, और कोई भी इस परंपरा को तोड़ने का साहस नहीं करता।
स्थानीय महिला रीता सिंह बताती हैं कि उनकी शादी के बाद का पहला करवाचौथ था, लेकिन घर की परंपरा के चलते उन्हें व्रत नहीं रखने दिया गया। सपना नाम की महिला ने साझा किया कि आठ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन करवाचौथ न मना पाने का दुख आज भी दिल में है। वहीं, सुनहरी देवी जैसी महिलाएं कहती हैं कि हमारे लिए व्रत नहीं, परिवार की सलामती मायने रखती है। व्रत से नहीं, ईश्वर की कृपा और सती माता के आशीर्वाद से ही सब सुरक्षित हैं।
रामवती देवी मानती हैं कि समय के साथ श्राप की धार कुंद हो चुकी है, और अब सती माता आशीर्वाद देती हैं, लेकिन इतिहास के डर और सामूहिक मान्यता के कारण कोई इस परंपरा को बदलने का साहस नहीं करता। सुरीर की यह परंपरा सिर्फ धार्मिक मान्यता नहीं है, बल्कि यह सामूहिक चेतना और भय से उपजी सामाजिक संरचना का एक अनूठा उदाहरण भी है। एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक यह सोच यूं ही आगे बढ़ती रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
कटनी में दर्दनाक हादसा: तालाब में गिरी तेज रफ्तार कार, बीजेपी नेता समेत दो लोगों की मौत
पटेल जयंती पर किया गया एकता मार्च पदयात्रा का आयोजन, अतिथियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
CM भूपेंद्र पटेल ने कहा- सर्व समाज को जोड़ेगा यूनिटी मार्च, एकजुट होगा भारत
Gujarat ATS Terrorist Arrest: भारत में ISIS की नापाक साजिश नाकाम, गुजरात ATS ने 3 आतंकियों को दबोचा
एसआईआर प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग ने जारी किया सख्त निर्देश, इन पर होगी कार्रवाई
Shahjahanpur News : 100 KL से अधिक पानी खर्च करने पर औद्योगिक इकाईयां बनाएंगी तालाब -डीम
Lal Krishna Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Sambhavi Chaudhary के दोनों हाथों में इंक? कांग्रेस और RJD ने उठाए सवाल, विपक्ष में हलचल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंगानगर क्षेत्र में ई.एफ. वितरण कार्य का किया निरीक्षण
वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा- वंदे मातरम् ने आजादी के संग्राम में फूंकी थी राष्ट्रभक्ति की ज्वाला
‘वंदे मातरम’ भारत को भावना और संकल्प में एकजुट करता है: निर्मला सीतारमण