मथुराः जब पूरे देश की सुहागिने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करवाचौथ पर निर्जल व्रत रखेंगी, उस समय मथुरा के सुरीर कस्बे में एक बिल्कुल अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। यहां करीब दो शताब्दियों से महिलाएं यह व्रत नहीं रखतीं। इसकी वजह है एक दर्दनाक ऐतिहासिक घटना, जिसने इस क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपरा को पूरी तरह बदल दिया।
सुरीर के बुजुर्गों के अनुसार, लगभग 200 साल पहले नौहझील क्षेत्र के रामनगला गांव का एक नवविवाहित ब्राह्मण युवक अपनी पत्नी को गौना कराकर घर ले जा रहा था। रास्ते में सुरीर के पास उसका कुछ ठाकुरों से विवाद हुआ, और उस युवक की हत्या कर दी गई। पति की मौत के बाद उसकी पत्नी ने वहीं सती हो जाने का निर्णय लिया और प्राण त्याग दिए। किंवदंती है कि मरने से पहले उसने वहां के निवासियों को श्राप दिया, जिसकी वजह से उस समय कई नवविवाहिता महिलाएं विधवा हो गईं। तभी से यहां करवाचौथ और अहोई अष्टमी जैसे पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले व्रतों का त्याग कर दिया गया।
इस घटना को बीते दो सदियां हो चुकी हैं, लेकिन सुरीर की महिलाएं आज भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखती। न ही सोलह श्रृंगार करती हैं। इसकी जगह वे सती माता की पूजा कर, परिवार की कुशलता की प्रार्थना करती हैं। रामनगला गांव के लोग आज भी सुरीर में भोजन तक ग्रहण नहीं करते, इस मान्यता को आदर देते हुए। लोगों का मानना है कि सती माता का श्राप अब भी प्रभावी है, और कोई भी इस परंपरा को तोड़ने का साहस नहीं करता।
स्थानीय महिला रीता सिंह बताती हैं कि उनकी शादी के बाद का पहला करवाचौथ था, लेकिन घर की परंपरा के चलते उन्हें व्रत नहीं रखने दिया गया। सपना नाम की महिला ने साझा किया कि आठ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन करवाचौथ न मना पाने का दुख आज भी दिल में है। वहीं, सुनहरी देवी जैसी महिलाएं कहती हैं कि हमारे लिए व्रत नहीं, परिवार की सलामती मायने रखती है। व्रत से नहीं, ईश्वर की कृपा और सती माता के आशीर्वाद से ही सब सुरक्षित हैं।
रामवती देवी मानती हैं कि समय के साथ श्राप की धार कुंद हो चुकी है, और अब सती माता आशीर्वाद देती हैं, लेकिन इतिहास के डर और सामूहिक मान्यता के कारण कोई इस परंपरा को बदलने का साहस नहीं करता। सुरीर की यह परंपरा सिर्फ धार्मिक मान्यता नहीं है, बल्कि यह सामूहिक चेतना और भय से उपजी सामाजिक संरचना का एक अनूठा उदाहरण भी है। एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक यह सोच यूं ही आगे बढ़ती रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
दिल्ली पुलिस ने एक घर से जब्त की 262 करोड़ की ड्रग, गिरोह में महिला भी शामिल
ISI की एक और खतरनाक साजिश नाकाम, बारूद के बाद अब विदेशी पिस्तौलों का जखीरा बरामद
G-20 Summit 2025: जी20 में जब PM मोदी और मेलोनी की हुई मुलाकात, मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का पूछा हाल
फिक्की फ्लो की महिलाएं पहुंची अयोध्या, भगवान रामलला का किया दर्शन पूजन
बीएसएफ ने 4.79 करोड़ की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की, चार तस्कर गिरफ्तार
शशि थरूर बोले- ग्लोबल संकटों में ‘असफलताओं’ के बाद भी UN बेहद जरूरी
Tejas Crash Dubai: दुबई एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, हादसे में पायलट की मौत
Dubai Airshow Tejas Crash : भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, स्थल पर मचा हड़कंप
SIR पर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा : भूपेंद्र सिंह
Kolkata Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी कोलकाता की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
SIR रोकने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, कहा-ये बेहद खतरनाक...
रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किले, डिफेंस डीलर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दायर की चार्जशीट