मथुराः जब पूरे देश की सुहागिने अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करवाचौथ पर निर्जल व्रत रखेंगी, उस समय मथुरा के सुरीर कस्बे में एक बिल्कुल अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। यहां करीब दो शताब्दियों से महिलाएं यह व्रत नहीं रखतीं। इसकी वजह है एक दर्दनाक ऐतिहासिक घटना, जिसने इस क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपरा को पूरी तरह बदल दिया।
सुरीर के बुजुर्गों के अनुसार, लगभग 200 साल पहले नौहझील क्षेत्र के रामनगला गांव का एक नवविवाहित ब्राह्मण युवक अपनी पत्नी को गौना कराकर घर ले जा रहा था। रास्ते में सुरीर के पास उसका कुछ ठाकुरों से विवाद हुआ, और उस युवक की हत्या कर दी गई। पति की मौत के बाद उसकी पत्नी ने वहीं सती हो जाने का निर्णय लिया और प्राण त्याग दिए। किंवदंती है कि मरने से पहले उसने वहां के निवासियों को श्राप दिया, जिसकी वजह से उस समय कई नवविवाहिता महिलाएं विधवा हो गईं। तभी से यहां करवाचौथ और अहोई अष्टमी जैसे पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले व्रतों का त्याग कर दिया गया।
इस घटना को बीते दो सदियां हो चुकी हैं, लेकिन सुरीर की महिलाएं आज भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखती। न ही सोलह श्रृंगार करती हैं। इसकी जगह वे सती माता की पूजा कर, परिवार की कुशलता की प्रार्थना करती हैं। रामनगला गांव के लोग आज भी सुरीर में भोजन तक ग्रहण नहीं करते, इस मान्यता को आदर देते हुए। लोगों का मानना है कि सती माता का श्राप अब भी प्रभावी है, और कोई भी इस परंपरा को तोड़ने का साहस नहीं करता।
स्थानीय महिला रीता सिंह बताती हैं कि उनकी शादी के बाद का पहला करवाचौथ था, लेकिन घर की परंपरा के चलते उन्हें व्रत नहीं रखने दिया गया। सपना नाम की महिला ने साझा किया कि आठ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन करवाचौथ न मना पाने का दुख आज भी दिल में है। वहीं, सुनहरी देवी जैसी महिलाएं कहती हैं कि हमारे लिए व्रत नहीं, परिवार की सलामती मायने रखती है। व्रत से नहीं, ईश्वर की कृपा और सती माता के आशीर्वाद से ही सब सुरक्षित हैं।
रामवती देवी मानती हैं कि समय के साथ श्राप की धार कुंद हो चुकी है, और अब सती माता आशीर्वाद देती हैं, लेकिन इतिहास के डर और सामूहिक मान्यता के कारण कोई इस परंपरा को बदलने का साहस नहीं करता। सुरीर की यह परंपरा सिर्फ धार्मिक मान्यता नहीं है, बल्कि यह सामूहिक चेतना और भय से उपजी सामाजिक संरचना का एक अनूठा उदाहरण भी है। एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक यह सोच यूं ही आगे बढ़ती रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात, पारा माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड
आम बजट 2026-27: 1 फरवरी को पेश होगा देश का आर्थिक रोडमैप, 28 जनवरी से बजट सत्र की तैयारी
ई-गवर्नेंस की दिशा में ऐतिहासिक कदम, योगी सरकार बनाएगी फ्यूचर रेडी तहसीलें
वोटर लिस्ट विवाद में सोनिया गांधी को राहत नहीं, अदालत ने सुनवाई टाली
CM Yogi Meet PM Modi: पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, यूपी में जल्द हो सकता है मंत्रीमंडल का विस्तार
UP: सर्राफा व्यापारियों का बड़ा फैसला, बुर्का हटाए बिना नहीं देंगे जेवर
मिटाने वाले मिट जाते हैं....सोमनाथ मंदिर विध्वंस के 1000 साल पूरे होने पर PM मोदी ने लिखा ब्लॉग
Delhi Riots Case : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, शरजील-उमर को राहत नहीं, पांच आरोपियों को मिली आज़ादी
Assam Earthquake: सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से दहला असम, नेपाल-बांग्लादेश से लेकर चीन तक हिली धरती