Union budget 2026-27: देश की अर्थव्यवस्था की दिशा तय करने वाला आम बजट 2026-27 एक फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार बजट प्रस्तुत करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) ने बजट के लिए एक फरवरी की तारीख को मंजूरी दे दी है, भले ही इस वर्ष यह दिन रविवार को पड़ रहा हो और गुरु रविदास जयंती के साथ भी मेल खाता हो।
सूत्रों के अनुसार, संसद का बजट सत्र बुधवार 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होने की संभावना है। इसके अगले दिन यानी 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 संसद में पेश किया जा सकता है। आर्थिक सर्वेक्षण के जरिए सरकार देश की आर्थिक स्थिति, विकास दर, महंगाई, रोजगार और आगामी चुनौतियों की तस्वीर सामने रखेगी।
इस बार बजट पेश होने का दिन रविवार है, ऐसे में संसद का कार्यक्रम थोड़ा अलग रहेगा। परंपरा के मुताबिक शुक्रवार 30 जनवरी को संसद की कार्यवाही नहीं होगी, जबकि शनिवार को पहले से ही अवकाश रहता है। बजट के लिए रविवार 1 फरवरी को संसद की विशेष बैठक बुलाई जाएगी। केंद्र सरकार 2017-18 से लगातार एक फरवरी को ही आम बजट पेश करती आ रही है, ताकि नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले नीतियों को लागू किया जा सके।
अगर बजट रविवार को पेश किया जाता है, तो शेयर बाजार भी उसी दिन विशेष ट्रेडिंग सेशन आयोजित कर सकता है। स्टॉक एक्सचेंज इस बात के संकेत पहले ही दे चुके हैं। बजट के दिन बाजार की प्रतिक्रिया जानने के लिए निवेशकों की नजर इस स्पेशल सेशन पर रहेगी।
वित्त वर्ष 2026-27 का बजट निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा। इसके साथ ही वे भारत की उन वित्त मंत्रियों में शामिल हो चुकी हैं, जिन्होंने सबसे अधिक बार बजट पेश किया है। उन्होंने पहले ही सी.डी. देशमुख का सात बजट का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है। यदि वे अगले वित्त वर्ष 2027-28 का बजट भी पेश करती हैं, तो वे पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी, जिन्होंने कुल 10 बजट पेश किए थे।
इस बजट से मध्यम वर्ग, किसानों, युवाओं और उद्योग जगत को कई अहम घोषणाओं की उम्मीद है। टैक्स सुधार, रोजगार सृजन, महंगाई पर नियंत्रण और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास जैसे मुद्दों पर सरकार की रणनीति इस बजट के जरिए सामने आएगी। कुल मिलाकर, आम बजट 2026-27 देश की आर्थिक दिशा तय करने वाला एक अहम दस्तावेज साबित हो सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
ED Raid Mamata Banerjee: IPAC दफ्तर में ईडी की छापेमारी के बीच पर पहुंची CM ममता, उठा लाईं कई फाइलें
कैश कांडः जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले पर टिकी नजर
नए लेबर कोड से खदान श्रमिकों को मिलेगा मजबूत सुरक्षा कवच, ‘पहले सुरक्षा’ के विजन को मिलेगा बल
श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात, पारा माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड
ई-गवर्नेंस की दिशा में ऐतिहासिक कदम, योगी सरकार बनाएगी फ्यूचर रेडी तहसीलें
वोटर लिस्ट विवाद में सोनिया गांधी को राहत नहीं, अदालत ने सुनवाई टाली
CM Yogi Meet PM Modi: पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, यूपी में जल्द हो सकता है मंत्रीमंडल का विस्तार
UP: सर्राफा व्यापारियों का बड़ा फैसला, बुर्का हटाए बिना नहीं देंगे जेवर