IPS Puran Kumar Suicide: हरियाणा के दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की सुसाइड के बाद लगातार नेताओं का उनके घर आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वाई. पूरन कुमार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान, राहुल गांधी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है और यह किसी एक परिवार का मामला नहीं है। कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि इस घटना से गलत संदेश जा रहा है।
बता दें कि राहुल ने पीड़ित परिवार से लगभग 50 मिनट तक बात की और हरियाणा सरकार से आरोपी अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह किसी एक परिवार का मामला नहीं है और दलितों को परेशान करना गलत है। राहुल ने कहा, मेरा पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम को मैसेज है कि अपने दोनों बेटियों से जो वादा किया है उसे पूरा करें और उनके पिता का अंतिम संस्कार होने दें। यह तमाशा बंद करें।
इससे पहले राहुल गांधी सुबह-सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे पूरन कुमार के आवास पर गए, जहां उन्होंने उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पूरन कुमार और बेटी अमूल्या से बातचीत की। राहुल ने कहा सीएम सैनी ने व्यक्तिगत रूप से निष्पक्ष जांच का वादा किया था, लेकिन तीन दिन बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ है। राहुल ने आगे कहा कि यह एक असंवेदनशील व्यवस्था और जातिगत भेदभाव की विफलता का नतीजा है। एक ईमानदार अधिकारी जिसने जीवन भर कानून और न्याय के लिए काम किया, उसी व्यवस्था ने उसे बर्बाद कर दिया।
गौरतलब है कि पूरन सिंह की आत्महत्या के बाद से उनके घर नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। इसे देखते हुए उनके आवास पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सड़क का एक हिस्सा आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। सोमवार रात, हरियाणा सरकार ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया और सभी क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया। इसके अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन सिंह के परिवार से मिलने उनके आवास पर चंडीगढ़ पहुंचे हुए है।
दरअसल वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उनकी पत्नी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से प्राथमिकी दर्ज करने और अपने पति के नोट में नामित लोगों को निलंबित व गिरफ्तार करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। इससे पहले, हरियाणा के डीजीपी शत्रुघ्न कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा
भारत के केंद्रीय बजट में स्थिरता, तकनीक और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद : विशेषज्ञ
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव के रुझानों में BJP गठबंधन को भारी बढ़त, मुंबई में कड़ी टक्कर
सेना दिवस : थलसेना प्रमुख ने दोहराया सेना का मूल मंत्र 'नाम, नमक और निशान'
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत