IPS Puran Kumar Suicide: पूरन कुमार के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले- तमाशा बंद करे सरकार

खबर सार :-
IPS Puran Suicide: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार दोपहर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। इस बीच, मंगलवार सुबह चंडीगढ़ पुलिस ने पूरन की पत्नी को एक नोटिस जारी कर उनसे अपना लैपटॉप सौंपने को कहा ताकि उनके सुसाइड नोट और ईमेल की प्रामाणिकता की पुष्टि की जा सके।

IPS Puran Kumar Suicide: पूरन कुमार के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले- तमाशा बंद करे सरकार
खबर विस्तार : -

IPS Puran Kumar Suicide: हरियाणा के दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की सुसाइड के बाद लगातार नेताओं का उनके घर आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वाई. पूरन कुमार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान, राहुल गांधी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है और यह किसी एक परिवार का मामला नहीं है। कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि इस घटना से गलत संदेश जा रहा है।

करीब 50 मिनट तक पीड़ित परिवार से मिले राहुल

बता दें कि राहुल ने पीड़ित परिवार से लगभग 50 मिनट तक बात की और हरियाणा सरकार से आरोपी अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह किसी एक परिवार का मामला नहीं है और दलितों को परेशान करना गलत है। राहुल ने कहा, मेरा पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम को मैसेज है कि अपने दोनों बेटियों से जो वादा किया है उसे पूरा करें और उनके पिता का अंतिम संस्कार होने दें। यह तमाशा बंद करें।

कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर किया राहुल का स्वागत

इससे पहले राहुल गांधी सुबह-सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे पूरन कुमार के आवास पर गए, जहां उन्होंने उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पूरन कुमार और बेटी अमूल्या से बातचीत की। राहुल ने कहा सीएम सैनी ने व्यक्तिगत रूप से निष्पक्ष जांच का वादा किया था, लेकिन तीन दिन बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ है। राहुल ने आगे कहा कि यह एक असंवेदनशील व्यवस्था और जातिगत भेदभाव की विफलता का नतीजा है। एक ईमानदार अधिकारी जिसने जीवन भर कानून और न्याय के लिए काम किया, उसी व्यवस्था ने उसे बर्बाद कर दिया।

Rahul Gandhi Chandigarh Visit: सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गौरतलब है कि पूरन सिंह की आत्महत्या के बाद से उनके घर नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। इसे देखते हुए उनके आवास पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सड़क का एक हिस्सा आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। सोमवार रात, हरियाणा सरकार ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया और सभी क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया। इसके अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन सिंह के परिवार से मिलने उनके आवास पर चंडीगढ़ पहुंचे हुए है।

पूरन ने 7 अक्टूबर को की थी आत्महत्या 

दरअसल वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उनकी पत्नी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से प्राथमिकी दर्ज करने और अपने पति के नोट में नामित लोगों को निलंबित व गिरफ्तार करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। इससे पहले, हरियाणा के डीजीपी शत्रुघ्न कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया था।

अन्य प्रमुख खबरें