मंगल पांडेय को पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धासुमन, कहा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा उनका साहस

खबर सार :-
अंग्रेजों के चंगुल से देश को आजाद कराने की पहली चिंगारी 1857 में भड़की थी। महान क्रांतिकारी मंगल पांडेय ने मेरठ की बैरकपुर छावनी में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था। उनके विद्रोह की आग पूरे देश में अंग्रेजों के खिलाफ भड़क उठी। इस विद्रोह की चिंगारी ने अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी। मंगल पांडे की जयंती पर पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

मंगल पांडेय को पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धासुमन, कहा देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा उनका साहस
खबर विस्तार : -

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को याद किया है। मंगल पांडे की जयंती पर प्रधानमंत्री ने उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके साहस और वीरता की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में लिखा, "महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। वे देश के अग्रणी योद्धा थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन को चुनौती दी। उनके साहस और वीरता की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगल पांडे को श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "1857 के संग्राम के नायक, अद्वितीय योद्धा और राष्ट्रभक्ति के प्रेरणास्रोत मंगल पांडे को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।" अमित शाह ने लिखा, "मंगल पांडे ने 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी जलाकर अंग्रेजी हुकूमत की नींव को हिला दिया था।  उनके नेतृत्व में बैरकपुर छावनी स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र बनी और पूरे देश में आज़ादी की ऐसी लहर दौड़ी कि अंग्रेजों की नींद उड़ गई। देश के प्रत्येक युवा को महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के जीवन से मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा लेनी चाहिए।"

किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया, "1857 की क्रांति के अग्रदूत, भारत माता के वीर सपूत और अमर शहीद मंगल पांडे को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देश की आज़ादी और सांस्कृतिक स्वाभिमान के लिए उनका त्याग और समर्पण अविस्मरणीय है। हमारा राष्ट्र उनके बलिदान के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा।" केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, "भारत माता के वीर सपूत, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और अमर शहीद मंगल पांडे को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के प्रति आपका त्याग, समर्पण और बलिदान भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। वीर सपूत को बारंबार नमन।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा, "प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, अमर शहीद मंगल पांडे को उनकी जयंती पर शत-शत नमन! मां भारती की स्वतंत्रता, धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान स्वतंत्रता की चेतना का प्रथम आह्वान था। उनकी अमर क्रांतिकारी ज्योति युगों-युगों तक प्रत्येक भारतीय के हृदय में राष्ट्रसेवा का दीप प्रज्वलित करती रहेगी।" असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, "न भय था, न झुकने का विचार था, बस एक जुनून था आज़ादी का। एक नाम, जो विद्रोह की पहचान बन गया-महानायक मंगल पांडे। ऐसे क्रांतिकारी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।"

अन्य प्रमुख खबरें