नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को याद किया है। मंगल पांडे की जयंती पर प्रधानमंत्री ने उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके साहस और वीरता की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में लिखा, "महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। वे देश के अग्रणी योद्धा थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन को चुनौती दी। उनके साहस और वीरता की कहानी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगल पांडे को श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "1857 के संग्राम के नायक, अद्वितीय योद्धा और राष्ट्रभक्ति के प्रेरणास्रोत मंगल पांडे को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।" अमित शाह ने लिखा, "मंगल पांडे ने 1857 में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी जलाकर अंग्रेजी हुकूमत की नींव को हिला दिया था। उनके नेतृत्व में बैरकपुर छावनी स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र बनी और पूरे देश में आज़ादी की ऐसी लहर दौड़ी कि अंग्रेजों की नींद उड़ गई। देश के प्रत्येक युवा को महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के जीवन से मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा लेनी चाहिए।"
किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया, "1857 की क्रांति के अग्रदूत, भारत माता के वीर सपूत और अमर शहीद मंगल पांडे को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देश की आज़ादी और सांस्कृतिक स्वाभिमान के लिए उनका त्याग और समर्पण अविस्मरणीय है। हमारा राष्ट्र उनके बलिदान के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा।" केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, "भारत माता के वीर सपूत, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और अमर शहीद मंगल पांडे को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के प्रति आपका त्याग, समर्पण और बलिदान भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। वीर सपूत को बारंबार नमन।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा, "प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, अमर शहीद मंगल पांडे को उनकी जयंती पर शत-शत नमन! मां भारती की स्वतंत्रता, धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान स्वतंत्रता की चेतना का प्रथम आह्वान था। उनकी अमर क्रांतिकारी ज्योति युगों-युगों तक प्रत्येक भारतीय के हृदय में राष्ट्रसेवा का दीप प्रज्वलित करती रहेगी।" असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, "न भय था, न झुकने का विचार था, बस एक जुनून था आज़ादी का। एक नाम, जो विद्रोह की पहचान बन गया-महानायक मंगल पांडे। ऐसे क्रांतिकारी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।"
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर