PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 125 वें एपिसोड में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र किया। साथ ही लोकल फॉर वोकल पर जोर दिया। रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने हर हिंदुस्तानी को दुखी किया है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दर्द हम सबका दर्द है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मानसून में प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भूस्खलन का भीषण कहर देखा है। कहीं घर तबाह हो गए, कहीं खेत जलमग्न हो गए। इन घटनाओं में परिवार बर्बाद हो गए। कहीं पुल और सड़कें पानी के तेज बहाव में बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों में लगी सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत सभी बचाव दलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां भी संकट आया, हमारे एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवान और अन्य सुरक्षा बल दिन-रात वहां लोगों को बचाने के लिए जुटे रहे। जवानों ने तकनीक का भी सहारा लिया। थर्मल कैमरों, लाइव डिटेक्टरों और खोजी कुत्तों की मदद से ड्रोन से निगरानी की गई। ऐसे कई आधुनिक संसाधनों की मदद से राहत कार्यों में तेजी लाने की पूरी कोशिश की गई। हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई गई और घायलों को एयरलिफ्ट किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, "आपदा की घड़ी में सेना मदद के लिए आगे आई। स्थानीय लोग, समाजसेवी, डॉक्टर और प्रशासन, सभी ने संकट की इस घड़ी में हर संभव प्रयास किया।" इस दौरान प्रधानमंत्री ने आपदा के दौरान मानवता को सर्वोपरि रखने वाले प्रत्येक नागरिक का तहे दिल से धन्यवाद किया।
अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में कई त्योहार आएंगे। इन त्योहारों में स्वदेशी की बात कभी न भूलें। उपहार भारत में बनें, कपड़े भारत में बुने जाएं, सजावट भारत में बनी सामग्री से हो, रोशनी भारत में बनी मालाओं से हो - और भी बहुत कुछ, जीवन की हर जरूरत में सब कुछ स्वदेशी हो। गर्व से कहो 'यह स्वदेशी है'। हमें इसी भावना के साथ आगे बढ़ना है। एक मंत्र 'वोकल फॉर लोकल', एक मार्ग 'आत्मनिर्भर भारत', एक लक्ष्य 'विकसित भारत'। इस बार मन की बात का प्रसारण ऐसे समय में हुआ जब देश अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ की समस्या का सामना कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
BJP president Nitin Nabin : नितिन नबीन के रूप में पार्टी ने युवा नेतृत्व को दी कमान
आम बजट 2026-27 : व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर
Chhattisgarh: सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 4 महिला माओवादी समेत 6 ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Latehar bus accident: अब तक 10 की मौत, 80 लोगों का इलाज जारी
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा