PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 125 वें एपिसोड में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र किया। साथ ही लोकल फॉर वोकल पर जोर दिया। रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने हर हिंदुस्तानी को दुखी किया है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दर्द हम सबका दर्द है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मानसून में प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमने बाढ़ और भूस्खलन का भीषण कहर देखा है। कहीं घर तबाह हो गए, कहीं खेत जलमग्न हो गए। इन घटनाओं में परिवार बर्बाद हो गए। कहीं पुल और सड़कें पानी के तेज बहाव में बह गईं, लोगों का जीवन संकट में फंस गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों में लगी सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत सभी बचाव दलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां भी संकट आया, हमारे एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवान और अन्य सुरक्षा बल दिन-रात वहां लोगों को बचाने के लिए जुटे रहे। जवानों ने तकनीक का भी सहारा लिया। थर्मल कैमरों, लाइव डिटेक्टरों और खोजी कुत्तों की मदद से ड्रोन से निगरानी की गई। ऐसे कई आधुनिक संसाधनों की मदद से राहत कार्यों में तेजी लाने की पूरी कोशिश की गई। हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई गई और घायलों को एयरलिफ्ट किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, "आपदा की घड़ी में सेना मदद के लिए आगे आई। स्थानीय लोग, समाजसेवी, डॉक्टर और प्रशासन, सभी ने संकट की इस घड़ी में हर संभव प्रयास किया।" इस दौरान प्रधानमंत्री ने आपदा के दौरान मानवता को सर्वोपरि रखने वाले प्रत्येक नागरिक का तहे दिल से धन्यवाद किया।
अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में कई त्योहार आएंगे। इन त्योहारों में स्वदेशी की बात कभी न भूलें। उपहार भारत में बनें, कपड़े भारत में बुने जाएं, सजावट भारत में बनी सामग्री से हो, रोशनी भारत में बनी मालाओं से हो - और भी बहुत कुछ, जीवन की हर जरूरत में सब कुछ स्वदेशी हो। गर्व से कहो 'यह स्वदेशी है'। हमें इसी भावना के साथ आगे बढ़ना है। एक मंत्र 'वोकल फॉर लोकल', एक मार्ग 'आत्मनिर्भर भारत', एक लक्ष्य 'विकसित भारत'। इस बार मन की बात का प्रसारण ऐसे समय में हुआ जब देश अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ की समस्या का सामना कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर