नई दिल्लीः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ऑपरेशन चक्र-IV के तहत एक बड़ी साइबर ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसमें अमेरिकी नागरिकों को वर्चुअल करेंसी (जैसे बिटकॉइन) के माध्यम से ठगा जा रहा था। इस अपराध में अमेरिकी नागरिकों से लगभग 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 330 करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी की गई। सीबीआई ने अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के सहयोग से यह कार्रवाई की, जिससे यह अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ।
सीबीआई के अनुसार, वर्ष 2023 से 2025 तक, आरोपियों ने एक संगठित योजना के तहत अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया। इन ठगों ने अपने लक्षित पीड़ितों को तकनीकी सहायता का झांसा दिया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि उनके बैंक खाते हैक हो गए हैं और उनका धन खतरे में है। इसके बाद, इन धोखेबाजों ने डर और भ्रम का इस्तेमाल करते हुए पीड़ितों से उनके खाते में जमा धन वर्चुअल करेंसी वॉलेट्स में ट्रांसफर करवा लिया। सीबीआई के मुताबिक, इस ठगी के परिणामस्वरूप 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी की गई।
सीबीआई के इंटरनेशनल ऑपरेशन डिवीजन ने 18 अगस्त को इस मामले की जांच शुरू की। सीबीआई ने अमृतसर (पंजाब) में एक अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा और वहां 34 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। यह कॉल सेंटर “एम/एस डिजीकैप्स द फ्यूचर ऑफ डिजिटल” नाम से चलाया जा रहा था और खालसा कॉलेज फॉर वुमन के पास स्थित था। सीबीआई ने कॉल सेंटर से 85 हार्ड डिस्क, 16 लैपटॉप, और 44 मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें अपराध से जुड़े डिजिटल साक्ष्य थे। इसके बाद, सीबीआई ने 20 अगस्त को अमृतसर और दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर और छापेमारी की। इस दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी अपनी धोखाधड़ी की कमाई को वर्चुअल करेंसी के माध्यम से ट्रांसफर कर रहे थे।
आरोपियों के आवासीय परिसरों से 54 लाख रुपये नकद, 8 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मोबाइल फोन/लैपटॉप), और संबंधित दस्तावेज बरामद हुए। सीबीआई ने तीन प्रमुख आरोपियों, जिगर अहमद, यश खुराना, और इंदरजीत सिंह बाली को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है और अपराध की आय की पहचान के लिए जांच भी चल रही है। इसके साथ ही, सीबीआई अन्य अंतरराष्ट्रीय सुरागों पर भी काम कर रही है ताकि इस गिरोह को पूरी तरह से बेनकाब किया जा सके।
अन्य प्रमुख खबरें
नेपाल की काठमांडू जेल से फरार पाकिस्तानी महिला भारत में गिरफ्तार, पूछताछ में किया ये खुलासा
Durgapur rape case: पीड़िता के पिता बोले- इस राज्य पर भरोसा नहीं, मेडिकल समुदाय में आक्रोश
बंगाल में एक और मेडिकल स्टूडेंट के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मचा बवाल
पंजाब में हत्या कर भागे अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम
IPS पूरन कुमार सुसाइड मामले में बड़ा एक्शन, रोहतक एसपी पद से हटाए गए
चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को
West Bengal: टीएमसी नेता व मंत्री सुजीत बोस के 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
एमपी और राजस्थान के बाद इस राज्य में भी बैन हुई ‘कोल्डरिफ’ कफ सिरप, कई बच्चों की हुई मौत
देश भर में दलितों के खिलाफ हिंसा, प्रियंका ने उठाया आईपीएस पूरन, गवई और वाल्मिकी का मामला
असम में 2026 का रणः भाजपा के लिए सत्ता बनाए रखना कठिन, रणनीति पर दो दिवसीय महामंथन जारी
Did You Know : मथुरा के सुरीर में सुहागिनें नहीं रखतीं करवाचौथ का व्रत
डीजीसीए ने इंडिगो पर लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना, एयरलाइन आदेश को देगी चुनौती