नई दिल्लीः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ऑपरेशन चक्र-IV के तहत एक बड़ी साइबर ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसमें अमेरिकी नागरिकों को वर्चुअल करेंसी (जैसे बिटकॉइन) के माध्यम से ठगा जा रहा था। इस अपराध में अमेरिकी नागरिकों से लगभग 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 330 करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी की गई। सीबीआई ने अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के सहयोग से यह कार्रवाई की, जिससे यह अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ।
सीबीआई के अनुसार, वर्ष 2023 से 2025 तक, आरोपियों ने एक संगठित योजना के तहत अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया। इन ठगों ने अपने लक्षित पीड़ितों को तकनीकी सहायता का झांसा दिया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि उनके बैंक खाते हैक हो गए हैं और उनका धन खतरे में है। इसके बाद, इन धोखेबाजों ने डर और भ्रम का इस्तेमाल करते हुए पीड़ितों से उनके खाते में जमा धन वर्चुअल करेंसी वॉलेट्स में ट्रांसफर करवा लिया। सीबीआई के मुताबिक, इस ठगी के परिणामस्वरूप 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी की गई।
सीबीआई के इंटरनेशनल ऑपरेशन डिवीजन ने 18 अगस्त को इस मामले की जांच शुरू की। सीबीआई ने अमृतसर (पंजाब) में एक अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा और वहां 34 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। यह कॉल सेंटर “एम/एस डिजीकैप्स द फ्यूचर ऑफ डिजिटल” नाम से चलाया जा रहा था और खालसा कॉलेज फॉर वुमन के पास स्थित था। सीबीआई ने कॉल सेंटर से 85 हार्ड डिस्क, 16 लैपटॉप, और 44 मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें अपराध से जुड़े डिजिटल साक्ष्य थे। इसके बाद, सीबीआई ने 20 अगस्त को अमृतसर और दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर और छापेमारी की। इस दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी अपनी धोखाधड़ी की कमाई को वर्चुअल करेंसी के माध्यम से ट्रांसफर कर रहे थे।
आरोपियों के आवासीय परिसरों से 54 लाख रुपये नकद, 8 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मोबाइल फोन/लैपटॉप), और संबंधित दस्तावेज बरामद हुए। सीबीआई ने तीन प्रमुख आरोपियों, जिगर अहमद, यश खुराना, और इंदरजीत सिंह बाली को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है और अपराध की आय की पहचान के लिए जांच भी चल रही है। इसके साथ ही, सीबीआई अन्य अंतरराष्ट्रीय सुरागों पर भी काम कर रही है ताकि इस गिरोह को पूरी तरह से बेनकाब किया जा सके।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर