Karur stampede case : तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के नेता विजय को करूर भगदड़ मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को नई दिल्ली में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है।
CBI ने पिछले साल 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में विजय की राजनीतिक कैंपेन रैली के दौरान हुई दुखद भगदड़ की जांच तेज़ कर दी है। इस घटना में भारी भीड़ में फंसे 41 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे पूरे देश में सदमे की लहर दौड़ गई और भीड़ प्रबंधन और प्रशासनिक तैयारियों पर गंभीर सवाल उठे।
इस जांच की देखरेख सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली एक सुपरवाइजरी कमेटी कर रही है। एक्टर से पहले 12 जनवरी को CBI ने लगातार छह घंटे पूछताछ की थी। अब उन्हें 19 जनवरी को आगे की पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
CBI ने इस देखरेख में अपनी जांच तेज़ कर दी है, जिसमें जवाबदेही, योजना में नाकामियों और उस घटनाक्रम पर ध्यान दिया जा रहा है जिसके कारण यह जानलेवा हादसा हुआ। जांच के हिस्से के तौर पर, CBI ने पिछले महीने TVK के सीनियर पदाधिकारियों से पूछताछ की, जिसमें पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बुस्सी आनंद, चुनाव प्रबंधन डिवीज़न के जनरल सेक्रेटरी अधव अर्जुन, जॉइंट जनरल सेक्रेटरी निर्मल कुमार और करूर ज़िला सेक्रेटरी मथियाज़गन शामिल हैं।
एजेंसी ने उनके बयान दर्ज किए ताकि यह पता चल सके कि कार्यक्रम किसने आयोजित किया था, तैयारियां कैसे की गई थीं, और क्या ज़रूरी सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे। विजय से पूछताछ 27 सितंबर, 2023 को करूर में हुए एक राजनीतिक कैंपेन से संबंधित है, जहाँ विजय TVK पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे। एक्टर कार्यक्रम में देर से पहुँचे, जिससे कार्यक्रम स्थल पर भीड़ बढ़ गई और उसके बाद भगदड़ मच गई।
भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। एक्टर ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को ₹20 लाख की आर्थिक मदद दी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कुछ परिवारों से बात भी की।
अन्य प्रमुख खबरें
Latehar bus accident: अब तक 10 की मौत, 80 लोगों का इलाज जारी
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा
भारत के केंद्रीय बजट में स्थिरता, तकनीक और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद : विशेषज्ञ
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव के रुझानों में BJP गठबंधन को भारी बढ़त, मुंबई में कड़ी टक्कर