Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर

खबर सार :-
Iran Protest: इंटरनेट पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, जिससे वे अपने परिवारों को अपनी सुरक्षा के बारे में भी नहीं बता पा रहे थे। एक छात्र ने बताया कि जब वे बाहर निकलते थे, तो प्रदर्शनकारी उनकी गाड़ियों को रोक देते थे, जिससे वहां रहना असुरक्षित हो गया था।

Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
खबर विस्तार : -

Iran Protest: ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के खिलाफ देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने वहां रहने वाले विदेशी नागरिकों की चिंता बढ़ा दी थी।
वहीं ईरान में तेज़ी से बिगड़ते सुरक्षा हालात को देखते हुए, भारत सरकार ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर कोशिशें शुरू कर दी हैं। शुक्रवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों के चेहरों पर घर लौटने की राहत और पीछे छोड़ी हिंसा का डर साफ दिख रहा था। कुछ लोग भारत सरकार की कोशिशों से वापस आए, जबकि कुछ लोग अपने खर्च पर प्राइवेट फ्लाइट से वापस आए।

Iran Protest: ईरान से लौटे भारतीयों ने बयां किया दर्द

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे भारतीयों ने ईरान के अंदर के डरावने मंजर बताए। कई भारतीय नागरिक अपने परिवारों से गले मिलते ही रो पड़े। उन्होंने उन हालात के बारे में बताया जिनमें वे हिंसा के दौरान ईरान में फंसे हुए थे। ईरान से लौटे जम्मू-कश्मीर के एक युवक ने कहा, "वहां हालात बहुत खराब हैं। खतरनाक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।"

ईरान से लौटी मेडिकल छात्रा अर्श दहरा ने बताया कि भारतीय दूतावास ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन वह अपने खर्च पर प्राइवेट फ्लाइट से दिल्ली आईं। एक और युवक ने कहा, "हम वहां एक महीने से फंसे हुए थे। परेशानी एक-दो हफ्ते पहले शुरू हुई थी। जब हम बाहर निकलते थे, तो प्रदर्शनकारी हमारी कार के सामने आ जाते थे।"

खौफनाक था विरोध प्रदर्शन का मंजर

एक छात्र जो एक महीने से ईरान में फंसा हुआ था, उसने बताया कि उसे पिछले कुछ हफ्तों से दिक्कतें हो रही थीं। उसने बताया कि जब वे बाहर निकलते थे, तो प्रदर्शनकारी उनकी कार के सामने आ जाते थे। वे थोड़ी-बहुत परेशानी करते थे। इंटरनेट नहीं था। इसलिए हम अपने परिवारों को जानकारी नहीं दे पाए, और हम थोड़े परेशान थे। हम दूतावास से भी संपर्क नहीं कर पाए।

इस बीच, दिल्ली एयरपोर्ट पर ईरान से लौट रहे भारतीय नागरिकों के परिवार उनका स्वागत करने के लिए उत्साह और राहत के साथ इंतज़ार करते दिखे। पिछले कुछ दिनों से ईरान में इंटरनेट बंद होने की खबरों ने परिवारों की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी से सभी के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।

Iran Protest: ईरान हिंसा में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत

गौरतलब है कि ईरान में लगातार वहां की करेंसी 'रियाल' के ऐतिहासिक रूप से नीचे गिरने और महंगाई के विरोध में 28 दिसंबर 2025 से विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। देश के सभी 31 प्रांतों में हिंसा फैल गई है। इस हिंसा में अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत जो चुकी है। ज्यादातर लोग गोली लगने से मारे गए हैं। ईरान में बढ़ते तनाव के कारण, 15 जनवरी को उसका एयरस्पेस कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।

हालांकि अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है, ईरान के ऊपर हवाई यातायात फिर से शुरू होने के बाद भारतीय नागरिक घर लौट रहे हैं।  इस बीच, विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ किया है कि वह हालात पर करीब से नज़र रख रहा है और अपने नागरिकों की भलाई के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें