IPS Puran Kumar Suicide Case: हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया को उनके पद से हटा दिया है। इस पद पर सुरेंद्र सिंह भौरिया को नियुक्त किया गया है। कुछ ही दिन पहले, आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड से पहले उन्होंने एक नोट छोड़ा था। इस नोट में उन्होंने एसपी बिजारनिया समेत आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर "जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार" का आरोप लगाया था।
आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का नया एसपी नियुक्त किया गया है, और बिजारनिया की नियुक्ति का आदेश अलग से जारी किया जाएगा। 2001 बैच के आईपीएस अफसर वाई। पूरन कुमार (52) ने मंगलवार को सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पूरन के परिवार ने आईपीएस अधिकारी के शव का पोस्टमार्टम कराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। उनका शव पांच दिनों से शवगृह में रखा है ।
इस बीच IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की सुसाइड के बाद मृतक अफसर की नौकरशाह पत्नी ने FIR में अधूरी जानकारी पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में हरियाणा के डीजीपी शत्रुघ्न कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया पर उनके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अमनीत ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है। साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चंडीगढ़ पुलिस ने गुरुवार देर शाम मृतक पुलिस अधिकारी के अंतिम सुसाइड नोट के आधार पर उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी एक्ट की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। मृतक अधिकारी ने कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम लिए थे और खास तौर पर हरियाणा के डीजीपी शत्रुघ्न कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वहीं चंडीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को 'आत्महत्या' मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। चंडीगढ़ के आईजी पुष्पेंद्र कुमार इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा
भारत के केंद्रीय बजट में स्थिरता, तकनीक और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद : विशेषज्ञ
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव के रुझानों में BJP गठबंधन को भारी बढ़त, मुंबई में कड़ी टक्कर
सेना दिवस : थलसेना प्रमुख ने दोहराया सेना का मूल मंत्र 'नाम, नमक और निशान'
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत