नई दिल्लीः भारत और कनाडा के रिश्तों में नई गरमाहट देखने को मिल रही है। दोनों देषों के रिष्तों को एक नई दिशा देने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और उनकी कनाडाई समकक्ष अनीता आनंद ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग सहमति बनती दिखाई दी। नई दिल्ली में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), साइबर सुरक्षा, ऊर्जा, और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की गई। डॉ. जयशंकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि आज नई दिल्ली में कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद का स्वागत करते हुए खुशी हुई। हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक तंत्रों को पुनर्स्थापित करने को लेकर रचनात्मक चर्चा हुई। हम एक साझा सहयोग रोडमैप पर सहमत हुए हैं, जो हमारे नेताओं की अपेक्षाओं और जनहित को प्रतिबिंबित करेगा।
विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने आपसी संवाद और संस्थागत तंत्रों को पुनर्जीवित करने को राजी हुए और द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा और मजबूती देने पर सहमत भी हुए।
1. जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा: भारत और कनाडा ने नवीकरणीय ऊर्जा, भारी उद्योगों के डी कार्बनाइजेशन, प्लास्टिक प्रदूषण में कटौती और रसायनों के सुरक्षित प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
2. एआई, साइबर सुरक्षा और डिजिटल ढांचा: उभरती तकनीकों जैसे एआई, साइबर सुरक्षा और फिनटेक में अनुसंधान सहयोग को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, दोनों देशों की डिजिटल अवसंरचना को आपस में जोड़ने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा।
3. शिक्षा एवं अकादमिक नेटवर्किंग: उच्च शिक्षा में सहयोग को पुनर्जीवित करने हेतु भारत-कनाडा संयुक्त कार्य समूह को सक्रिय किया जाएगा। कनाडाई विश्वविद्यालयों की भारत में उपस्थिति बढ़ाने और शैक्षणिक आदान-प्रदान, टूरिज्म और प्रोफेशनल मोबिलिटी को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
4. वैश्विक मंचों पर सहयोग: दोनों देशों ने बहुपक्षीय संस्थाओं में समावेशिता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति दी है। साझा वैश्विक चुनौतियों पर एकजुट होकर प्रतिक्रिया देने की प्रतिबद्धता जताई गई।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर