Happy Dhanteras 2025: देशभर में धनतेरस का त्योहार बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की भी प्रार्थना की और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को धनतेरस (Dhanteras 2025) की शुभकामनाएं दीं और भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "देश भर में मेरे सभी परिवारजनों को धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर, मैं सभी के सुख, सौभाग्य और स्वास्थ्य की कामना करता हूं। भगवान धन्वंतरि सभी पर अपनी कृपा बरसाएं।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैं भगवान धन्वंतरि से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना करता हूं।" यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक एक्स-पोस्ट में लिखा, "प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आरोग्य के देवता की कृपा आप सभी पर बनी रहे। सभी का जीवन उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहे। यही मेरी प्रार्थना है।"
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने संदेश में लिखा, "धनतेरस का पर्व आप सभी के लिए नई ऊर्जा, आशा और प्रगति लेकर आए। माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घरों में सुख-समृद्धि लाए और भगवान धन्वंतरि आपको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी धनतेरस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी के सुख, सौभाग्य और समृद्धि की कामना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। स्वास्थ्य और धन का यह पर्व आपके जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि लाए।" कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी धनतेरस के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने 'X' पोस्ट में लिखा, "इस पावन अवसर पर, देवी लक्ष्मी आपको सुख, शांति, समृद्धि, धन और स्वास्थ्य प्रदान करें।"
धनतेरस पांच दिवसीय दिवाली (Diwali 2025) उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है। धनतेरस पर, लोग देवी लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हैं, अपने घरों में दीप जलाते हैं और आभूषण या सोने-चांदी की वस्तुएं खरीदते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी की पूजा करने से आर्थिक समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है। देवी लक्ष्मी की स्तुति में भक्ति गीत या भजन गाए जाते हैं और उन्हें मिठाइयां चढ़ाई जाती हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
54 साल बाद खुलास बांके बिहारी मंदिर के खजाने का ताला, झलक देखने पहुंचे श्रद्धालु
अष्टम पर्वत यात्रा पर जा रहा वाहन पलटा, आठ श्रद्धालुओं की मौत
Garib Rath Fire: लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
Varinder Singh Ghuman: बॉडी बिल्डर घुम्मन की मौत पर उठे सवाल, सड़कों पर उतरे लोग
Diwali 2025 : सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाएं
Durgapur gang rape case: फोरेंसिक टीम ने लिए मिट्टी के नमूने, पीड़िता के बदले बयान से घूमा केस?
अमित शाह बोले- बीजेपी सरकार में 2100 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 1785 गिरफ्तार
दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामलाः सहपाठी के हॉस्टल से मिली आपत्तिजनक चीजें, हुए चौंकाने वाले खुलासे
Durgapur gang rape case: पीड़िता के पिता ने CM ममता को बताया मां समान, बोले- मैने गलत कहा
Rashid Khan बने वनडे के नंबर 1 गेंदबाज़, कुलदीप यादव ने टेस्ट में रचा नया कीर्तिमान
अयोध्या में रामायण वैक्स म्यूजियम का उद्घाटन दीपोत्सव पर, श्रद्धा और तकनीक का अद्भुत संगम
भारतीय सेना अब होगी और एडवांस, अमेरिका की कंपनी से हुई 659 करोड़ की डील
Did You Know : क्या हैं और कैसे होते हैं ग्रीन पटाखे? जो देते है Diwali पर प्रदूषण से राहत
Bihar Election 2025: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट