Happy Dhanteras 2025: देशभर में धनतेरस का त्योहार बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की भी प्रार्थना की और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को धनतेरस (Dhanteras 2025) की शुभकामनाएं दीं और भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "देश भर में मेरे सभी परिवारजनों को धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर, मैं सभी के सुख, सौभाग्य और स्वास्थ्य की कामना करता हूं। भगवान धन्वंतरि सभी पर अपनी कृपा बरसाएं।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैं भगवान धन्वंतरि से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना करता हूं।" यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक एक्स-पोस्ट में लिखा, "प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आरोग्य के देवता की कृपा आप सभी पर बनी रहे। सभी का जीवन उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहे। यही मेरी प्रार्थना है।"
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने संदेश में लिखा, "धनतेरस का पर्व आप सभी के लिए नई ऊर्जा, आशा और प्रगति लेकर आए। माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घरों में सुख-समृद्धि लाए और भगवान धन्वंतरि आपको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी धनतेरस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी के सुख, सौभाग्य और समृद्धि की कामना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। स्वास्थ्य और धन का यह पर्व आपके जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि लाए।" कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी धनतेरस के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने 'X' पोस्ट में लिखा, "इस पावन अवसर पर, देवी लक्ष्मी आपको सुख, शांति, समृद्धि, धन और स्वास्थ्य प्रदान करें।"
धनतेरस पांच दिवसीय दिवाली (Diwali 2025) उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है। धनतेरस पर, लोग देवी लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हैं, अपने घरों में दीप जलाते हैं और आभूषण या सोने-चांदी की वस्तुएं खरीदते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी की पूजा करने से आर्थिक समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है। देवी लक्ष्मी की स्तुति में भक्ति गीत या भजन गाए जाते हैं और उन्हें मिठाइयां चढ़ाई जाती हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर