Durgapur gang rape case: पीड़िता के पिता ने CM ममता को बताया मां समान, बोले- मैने गलत कहा

खबर सार :-
दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ तीखी टिप्पणी करने वाली दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने बुधवार को उनसे माफी मांगी। इस मामले में अब तक 7 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। वहीं पीड़िता के मित्र को सात दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।

Durgapur gang rape case: पीड़िता के पिता ने CM ममता को बताया मां समान, बोले- मैने गलत कहा
खबर विस्तार : -

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पीड़िता के पिता, जिन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखी टिप्पणी की थी, ने बुधवार को उनसे माफ़ी मांगते हुए कहा कि बनर्जी उनके लिए माँ जैसी हैं और किसी भी गलती के लिए वह क्षमा चाहते हैं।

सीएम ममता बनर्जी को बताया मां के समान

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी बेटी को न्याय दिलाने में मदद की अपील की। ​​पीड़िता के पिता ने कहा, "ममता बनर्जी मेरे लिए माँ जैसी हैं। अगर मैंने कुछ गलत कहा है, तो मैं माफ़ी मांगता हूँ। मैं उनके चरणों में नतमस्तक हूँ, लेकिन मैं उनसे मेरी बेटी को न्याय दिलाने में मदद करने का अनुरोध करता हूँ।"

अभी दो दिन पहले ही उन्होंने ममता बनर्जी के इस बयान की आलोचना की थी कि "महिलाओं को रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए।" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पिता ने कहा, "ऐसा लग रहा है जैसे बंगाल पर औरंगज़ेब का राज है। अब मैं अपनी बेटी को ओडिशा वापस ले जाना चाहता हूँ। उसकी ज़िंदगी पहले है, उसका करियर बाद में।"

बुधवार को उन्होंने कहा कि जैसे ही डॉक्टर उनकी बेटी को स्वस्थ घोषित करेंगे, वह उसे ओडिशा अपने घर ले जाएँगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब भी मामले की केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) से जाँच की माँग कर रहे हैं, लेकिन यह निर्णय राज्य प्रशासन पर निर्भर है।

यह घटना 10 अक्टूबर की शाम को हुई जब दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ खाना लेने गई थी। पुलिस ने अब तक उसके मित्र समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता का मित्र हिरासत में

पीड़िता के दोस्त और सहपाठी वसीफ अली को बुधवार को जिला अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, अली को इस हफ़्ते की शुरुआत में हिरासत में लिया गया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या छह हो गई। पुलिस ने कहा कि जाँच में ऐसे सबूत जुटाए जा रहे हैं जो आरोपी की भूमिका को स्पष्ट कर सकते हैं, खासकर यह कि उसने हमले के दौरान शोर क्यों नहीं मचाया या मदद क्यों नहीं माँगी।
 

अन्य प्रमुख खबरें