Delhi Pollution: NCR में वायु प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, AQI पहुंचा 500 के करीब, सांस लेना हुआ मुश्किल

खबर सार :-
गिरते तापमान और खराब मौसम की वजह से राजधानी गैस चैंबर बन गई है। सोमवार सुबह एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में रिकॉर्ड की गई। दिन की शुरुआत घने स्मॉग और कोहरे की मोटी परत से हुई।

Delhi Pollution: NCR में वायु प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, AQI पहुंचा 500 के करीब, सांस लेना हुआ मुश्किल
खबर विस्तार : -

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में एयर पॉल्यूशन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) "गंभीर" कैटेगरी में पहुंच गया है। कई इलाकों में AQI 450 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया, जबकि कुछ जगहों पर यह 500 के करीब था।

कई जगहों पर गंभीर श्रेणी में AQI

पॉल्यूशन के खतरनाक लेवल के कारण, पूरा NCR एक तरह से गैस चैंबर में बदल गया है। दिल्ली में हालात सबसे खराब हैं। दिल्ली के ज़्यादातर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI "गंभीर" कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया। आनंद विहार में AQI 461, अशोक विहार में 471, बवाना में 442, चांदनी चौक में 454, जहांगीरपुरी में 468, रोहिणी में 471, विवेक विहार में 472 और वज़ीरपुर में 473 रिकॉर्ड किया गया। ITO इलाके में यह 430, R.K. पुरम में 439, सोनिया विहार में 467 और मंदिर मार्ग में 371 था। IGI एयरपोर्ट (T-3) पर भी AQI 339 रिकॉर्ड किया गया, जो खराब से गंभीर कैटेगरी में आता है।

नोएडा और गाजियाबाद में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। नोएडा में, सेक्टर-62 में AQI 375, सेक्टर-1 में 439 और सेक्टर-116 में 422 रिकॉर्ड किया गया। गाजियाबाद में, इंदिरापुरम में AQI 433, लोनी में 476, संजय नगर में 389 और वसुंधरा में 457 रिकॉर्ड किया गया।

 मौसम विज्ञान ने दिया अपडेट

ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि दिल्ली से सटे शहरों में भी पॉल्यूशन खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह से ही पूरे NCR में घने कोहरे और धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। 19 जनवरी की सुबह घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया, और आने वाले दिनों में हल्का कोहरा रहने की उम्मीद है। ज़्यादा नमी और हवा की कम गति ने हवा में प्रदूषकों को फंसा लिया है, जिससे स्थिति और खराब हो गई है।

 प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए, नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का फेज 4 लागू कर दिया गया है। इस प्लान के तहत, दिल्ली में आने वाली गाड़ियों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है, और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज़ पर भी कड़ी रोक लगा दी गई है। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि अगर मौसम की स्थिति में सुधार नहीं होता और तेज़ हवाएं नहीं चलतीं, तो आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना वजह बाहर न निकलें, मास्क पहनें, और बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।
 

अन्य प्रमुख खबरें