नई दिल्लीः दिल्ली की भाजपा सरकार और विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा सरकार को मोबाइल मामले में निशाना बना रही ‘आप’ को रेखा गुप्ता की सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' और मोबाइल फोन खर्च को लेकर आरोपों का जवाब देते हुए 'आप' को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया। एक साक्षात्कार में कहा कि 'आप' ने 2022 में 'जय भीम योजना' को बंद कर दिया था, लेकिन अब भाजपा पर इस योजना को बंद करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि इस योजना में 'आप' सरकार ने कोविड काल के दौरान 145 करोड़ रुपए का घोटाला किया, जबकि इसका बजट केवल 15 करोड़ रुपए था। इस मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को सौंपी गई है। वहीं, मोबाइल फोन खर्च के मुद्दे पर सूद ने कहा कि मोबाइल आज की तारीख में एक जरूरी उपकरण है, जो जनप्रतिनिधियों के लिए चलता-फिरता ऑफिस है। वर्ष 2013 में मंत्रियों और मुख्यमंत्री के लिए मोबाइल खर्च की सीमा क्रमशः 45,000 और 50,000 रुपए थी, जिसे सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत जीएसटी के अनुसार बढ़ाया गया। सूद ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार में केवल एक मंत्री ने इस खर्च का दावा किया, जबकि 'आप' के नेताओं ने कोविड काल में भी अपनी शाहखर्ची जारी रखी और अपनी तय लिमिट से अधिक की कीमत में लाखों रुपए के फोन खरीदे थे।
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने मोबाइल मामले में केजरीवाल की सरकार में हुए घपलों-घोटालों का जिक्र किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चार मोबाइल फोन खरीदे थे। इसीलिए 'आप' के नेता 'बेरोजगार' हैं, जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। सूद ने 'आप' नेताओं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी और सौरभ भारद्वाज पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग बार-बार अपने मोबाइल खर्च की लिमिट को बढ़ाने की मांग करते रहे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'आप' नेता 'लाल किला' भी अपने नाम करा लेंगे। कैबिनेट मंत्री सूद ने 'आप' पर दिल्ली की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर 'आप' सरकार ने अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया होता, तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ता। यह भी कहा कि दिल्ली की जनता के लिए भाजपा सरकार पानी, सीवर, बस, स्कूल और फीस जैसे जरूरी काम कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर