नई दिल्लीः दिल्ली की भाजपा सरकार और विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा सरकार को मोबाइल मामले में निशाना बना रही ‘आप’ को रेखा गुप्ता की सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने 'जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना' और मोबाइल फोन खर्च को लेकर आरोपों का जवाब देते हुए 'आप' को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया। एक साक्षात्कार में कहा कि 'आप' ने 2022 में 'जय भीम योजना' को बंद कर दिया था, लेकिन अब भाजपा पर इस योजना को बंद करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि इस योजना में 'आप' सरकार ने कोविड काल के दौरान 145 करोड़ रुपए का घोटाला किया, जबकि इसका बजट केवल 15 करोड़ रुपए था। इस मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को सौंपी गई है। वहीं, मोबाइल फोन खर्च के मुद्दे पर सूद ने कहा कि मोबाइल आज की तारीख में एक जरूरी उपकरण है, जो जनप्रतिनिधियों के लिए चलता-फिरता ऑफिस है। वर्ष 2013 में मंत्रियों और मुख्यमंत्री के लिए मोबाइल खर्च की सीमा क्रमशः 45,000 और 50,000 रुपए थी, जिसे सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत जीएसटी के अनुसार बढ़ाया गया। सूद ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार में केवल एक मंत्री ने इस खर्च का दावा किया, जबकि 'आप' के नेताओं ने कोविड काल में भी अपनी शाहखर्ची जारी रखी और अपनी तय लिमिट से अधिक की कीमत में लाखों रुपए के फोन खरीदे थे।
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने मोबाइल मामले में केजरीवाल की सरकार में हुए घपलों-घोटालों का जिक्र किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चार मोबाइल फोन खरीदे थे। इसीलिए 'आप' के नेता 'बेरोजगार' हैं, जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। सूद ने 'आप' नेताओं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी और सौरभ भारद्वाज पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग बार-बार अपने मोबाइल खर्च की लिमिट को बढ़ाने की मांग करते रहे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'आप' नेता 'लाल किला' भी अपने नाम करा लेंगे। कैबिनेट मंत्री सूद ने 'आप' पर दिल्ली की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर 'आप' सरकार ने अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया होता, तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ता। यह भी कहा कि दिल्ली की जनता के लिए भाजपा सरकार पानी, सीवर, बस, स्कूल और फीस जैसे जरूरी काम कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Punjab Flood : पंजाब में बाढ़ से बिगड़े और हालात, सभी स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद
Flood in North India : दिल्ली, पंजाब, और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर
Maratha Reservation: मनोज जारांगे ने खत्म किया आंदोलन, सरकार ने मानी सभी मांगे
Maratha Reservation Protest : मनोज जरांगे को पुलिस ने भेजा नोटिस, आजाद मैदान खाली करने का आदेश
SCO सम्मेलन में पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, जिनपिंग ने दिया साथ
जनसंख्या नीति पर मोहन भागवत का सुझाव: 'हम दो, हमारे तीन' होनी चाहिए नीति
RSS On BJP President : आरएसएस का भाजपा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं, मोहन भागवत का बड़ा बयान
Vaishno Devi Landslide : वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन ने बरपाया कहर, 33 की मौत
Doda Cloudburst: जम्मू के डोडा में बादल फटने से भयंकर तबाही, पहाड़ों से आए सैलाब में बह गए कई घर