IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

खबर सार :-
IndiGo Flight Bomb Threat: दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिली। शुरुआती जांच में पुलिस को एक टिश्यू पेपर मिला है। उस पर 'प्लेन में बम है' लिखा हुआ है।

IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
खबर विस्तार : -

IndiGo Flight Bomb Threat: दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद रविवार को हड़कंप मच गया। सूचना के बाद विमान की तुरंत लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने एयरक्राफ्ट को घेर लिया और यात्रियों को जल्दी और सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते और  सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जांच की। 

IndiGo Flight Bomb Threat: प्लेन में सवार थे 222 यात्री

दरअसल इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-6650 दिल्ली से बागडोगरा के लिए रवाना हुई थी। इस फ्लाइट में कुल 222 यात्री जिसमें 8 बच्चे और 7 क्रू मेंबर सवार थे। उड़ान के दौरान प्लेन में बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी। सुरक्षा स्थिति को देखते हुए विमान को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला किया गया। लैंडिंग के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने विमान को घेर लिया। बम निरोधक दस्ता, CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं।

सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाला गया। यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की गई। जांच प्रक्रिया के दौरान एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा। हालांकि तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की गई। फिलहाल सभी यात्री पूरी तरह से सेफ हैं।

IndiGo Emergency Landing: टॉयलेट पेपर पर लिखी थी धमकी 

मीडिया रिपोर्ट और शुरुआती जांच में सामने आया है कि फ्लाइट के पिछले हिस्से में बने टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला था। जिस पर पर हाथ से लिखा गया था  "प्लेन में बम है" (Bomb on Board)। जैसे ही क्रू को यह मैसेज मिला, उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इन्फॉर्म किया, और एयरक्राफ्ट को सुबह 9:17 बजे सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया।

बम की सूचना देने वाले की तलाश जारी

उधर इस घटना से लखनऊ एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए फ्लाइट ऑपरेशन बाधित रहा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और सभी स्टैंडर्ड सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि वे उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसने बम की धमकी दी थी। विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। गलत जानकारी देने वाले व्यक्ति को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें