सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए आंकड़े, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित

खबर सार :-
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने देश भर के 243 शहरों के एयर पॉल्यूशन लेवल की लिस्ट जारी की है। उत्तर प्रदेश में मौजूद झांसी अभी देश के सबसे कम प्रदूषित शहरों में चौथे नंबर पर है। साइक्लोन मोंटा की वजह से हुई बारिश ने झांसी के AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) को घटाकर सिर्फ़ 20 कर दिया है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए आंकड़े, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
खबर विस्तार : -

झांसी: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) द्वारा हाल ही में जारी देश के 243 शहरों के वायु प्रदूषण के आंकड़ों में झांसी ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है। यह शहर इस समय देश के सबसे स्वच्छ वायु वाले शहरों में चौथे स्थान पर है। झांसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) केवल 20 दर्ज किया गया, जो इसे "अच्छी श्रेणी" में रखता है। विशेषज्ञों का मानना है कि हाल ही में आए मोन्था तूफान के कारण हुई बारिश ने वायुमंडल से प्रदूषक कणों को धोकर वातावरण को साफ कर दिया। बारिश के बाद हवा में मौजूद धूल, धुआं और अन्य हानिकारक कणों की मात्रा में भारी कमी आई, जिससे शहरवासियों को शुद्ध हवा में सांस लेने का मौका मिला।

छत्तीसगढ़ का कुंजेमुरा पहले स्थान पर 

देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ का कुंजेमुरा पहले स्थान पर रहा, जहां का AQI केवल 16 दर्ज किया गया। इसके बाद ओडिशा का बारीपाड़ा (18) दूसरे, तमिलनाडु का ऊंटी (19) तीसरे स्थान पर रहा। झांसी (20) चौथे और सिक्किम के गंगटोक व ओडिशा के नयागढ़ (21) संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि देश के दक्षिणी और पूर्वोत्तर हिस्सों में हवा की गुणवत्ता अपेक्षाकृत बेहतर है, जबकि औद्योगिक और शहरीकृत इलाकों में प्रदूषण की समस्या गंभीर बनी हुई है।

रोहतक सबसे प्रदूषित शहर

इसके विपरीत, देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची चिंताजनक है। हरियाणा का रोहतक सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है, जहां का AQI 426 दर्ज किया गया — जो "गंभीर श्रेणी" में आता है। इसके बाद हरियाणा के ही धारूहेड़ा (406) और चरखी दादरी (392) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। दिल्ली (373) और नोएडा (372) भी शीर्ष पांच प्रदूषित शहरों में शामिल रहे। इन शहरों में उद्योगों, वाहनों और निर्माण कार्यों से निकलने वाले धुएं व धूलकण वायु गुणवत्ता को लगातार खराब कर रहे हैं।

क्या है AQI

वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index - AQI) हवा की शुद्धता या प्रदूषण की मात्रा को मापने का एक मानक पैमाना है। जब हवा में प्रदूषक तत्व बहुत कम होते हैं, तो उसे "अच्छी" वायु गुणवत्ता कहा जाता है। वहीं, जब हवा में प्रदूषक जैसे पीएम2.5, पीएम10, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड आदि अधिक मात्रा में होते हैं, तो वायु गुणवत्ता "खराब" या "गंभीर" मानी जाती है। खराब वायु गुणवत्ता मनुष्य, पशु और वनस्पतियों के लिए हानिकारक होती है। इसलिए यह आवश्यक है कि औद्योगिक उत्सर्जन पर नियंत्रण, हरियाली को बढ़ावा और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से प्रदूषण को कम किया जाए, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके।

अन्य प्रमुख खबरें