बेंगलुरूः देश की राजधानी दिल्ली और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस घटना की जानकारी होने के बाद से ही अफरा-तफरी का माहौल है। स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजनों को फोन कर बच्चों को अपने साथ घर ले जाने की अपील की है। वहीं स्कूल परिसर को खाली करवा दिया गया है। ये सभी धमकियां ईमेल के माध्यम से दी गई हैं। इस धमकी के बारे में जानकारी होने के बाद से ही पुलिस औऱ बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। स्कूलों में गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह राजधानी के 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। बम निरोधक दस्तों, अग्निशमन विभाग और अन्य आपातकालीन टीमों को सभी स्कूलों की जांच करने के लिए भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच में पता चला है कि धमकी वाले ये सभी ईमेल भेजने का समय और उसमें लिखी गई भाषा बिल्कुल एक जैसी है, जिसकी वजह से संदेह पैदा हो रहा है कि यह सुनियोजित तरीके से दहशत फैलाने की किसी की साजिश है। दिल्ली के स्कूलों में खबर लिखे जाने तक की जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है। छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और स्कूल परिसरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस इन धमकियों के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
इसी प्रकार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के 40 से अधिक निजी स्कूलों को आज यानी शुक्रवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिए मिली है। पुलिस के मुताबिक बेंगलुरू के जिन 40 से अधिक स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें आरआर नगर, केंगेरी और अन्य इलाकों के नामचीन स्कूल शामिल हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्कूल परिसर की गहनता से जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये धमकी भरे ईमेल शुक्रवार की सुबह भेजे गए हैं। वहीं, बेंगलुरू पुलिस ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया है। बम निरोधक दस्तों के साथ मिलकर सभी प्रभावित स्कूलों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इन ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यही नहीं, स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अभिभावकों को परिसर में प्रवेश की अनुमति सख्त नियमों के तहत दी जा रही है। बेंगलुरू और दिल्ली दोनों जगह स्थिति नियंत्रण में है। स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
अब Air India Express फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटी, 16 मिनट हवा में रहा प्लेन
ED Notice: गूगल और मेटा को ईडी ने भेजा नोटिस, 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया
Tata New Trust: टाटा सन्स ने विमान दुर्घटना पीड़ितों के लिए बनाया 500 करोड़ रुपये का ट्रस्ट
PM Modi Bihar And Bengal Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल को देंगे करोड़ों की सौगात
Mobile Scam: कोविड काल में केजरीवाल सरकार ने 145 करोड़ का किया था घोटालाः आशीष सूद
MONSOON:हिमाचल से काशी तक भयानक मंज़र , जनजीवन अस्तव्यस्त
Monsoon Update: देश के कई हिस्सों में खूब बरसे बदरा, कुछ इलाकों में राहत की फुहार
बेंगलुरु भगदड़ की रिपोर्ट सार्वजनिक, आरसीबी और विराट कोहली जिम्मेदार
केरल में निपाह वायरस से दूसरी मौत, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, जारी हुई गाइडलाइन
Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट ने PM धन-धान्य कृषि योजना समेत तीन बड़े फैसलों को दी मंजूरी