बेंगलुरूः देश की राजधानी दिल्ली और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस घटना की जानकारी होने के बाद से ही अफरा-तफरी का माहौल है। स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजनों को फोन कर बच्चों को अपने साथ घर ले जाने की अपील की है। वहीं स्कूल परिसर को खाली करवा दिया गया है। ये सभी धमकियां ईमेल के माध्यम से दी गई हैं। इस धमकी के बारे में जानकारी होने के बाद से ही पुलिस औऱ बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। स्कूलों में गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह राजधानी के 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। बम निरोधक दस्तों, अग्निशमन विभाग और अन्य आपातकालीन टीमों को सभी स्कूलों की जांच करने के लिए भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच में पता चला है कि धमकी वाले ये सभी ईमेल भेजने का समय और उसमें लिखी गई भाषा बिल्कुल एक जैसी है, जिसकी वजह से संदेह पैदा हो रहा है कि यह सुनियोजित तरीके से दहशत फैलाने की किसी की साजिश है। दिल्ली के स्कूलों में खबर लिखे जाने तक की जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है। छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और स्कूल परिसरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस इन धमकियों के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
इसी प्रकार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के 40 से अधिक निजी स्कूलों को आज यानी शुक्रवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिए मिली है। पुलिस के मुताबिक बेंगलुरू के जिन 40 से अधिक स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें आरआर नगर, केंगेरी और अन्य इलाकों के नामचीन स्कूल शामिल हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्कूल परिसर की गहनता से जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये धमकी भरे ईमेल शुक्रवार की सुबह भेजे गए हैं। वहीं, बेंगलुरू पुलिस ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया है। बम निरोधक दस्तों के साथ मिलकर सभी प्रभावित स्कूलों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इन ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यही नहीं, स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अभिभावकों को परिसर में प्रवेश की अनुमति सख्त नियमों के तहत दी जा रही है। बेंगलुरू और दिल्ली दोनों जगह स्थिति नियंत्रण में है। स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर