बेंगलुरूः देश की राजधानी दिल्ली और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस घटना की जानकारी होने के बाद से ही अफरा-तफरी का माहौल है। स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजनों को फोन कर बच्चों को अपने साथ घर ले जाने की अपील की है। वहीं स्कूल परिसर को खाली करवा दिया गया है। ये सभी धमकियां ईमेल के माध्यम से दी गई हैं। इस धमकी के बारे में जानकारी होने के बाद से ही पुलिस औऱ बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। स्कूलों में गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह राजधानी के 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। बम निरोधक दस्तों, अग्निशमन विभाग और अन्य आपातकालीन टीमों को सभी स्कूलों की जांच करने के लिए भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच में पता चला है कि धमकी वाले ये सभी ईमेल भेजने का समय और उसमें लिखी गई भाषा बिल्कुल एक जैसी है, जिसकी वजह से संदेह पैदा हो रहा है कि यह सुनियोजित तरीके से दहशत फैलाने की किसी की साजिश है। दिल्ली के स्कूलों में खबर लिखे जाने तक की जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है। छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और स्कूल परिसरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस इन धमकियों के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
इसी प्रकार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के 40 से अधिक निजी स्कूलों को आज यानी शुक्रवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिए मिली है। पुलिस के मुताबिक बेंगलुरू के जिन 40 से अधिक स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें आरआर नगर, केंगेरी और अन्य इलाकों के नामचीन स्कूल शामिल हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्कूल परिसर की गहनता से जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये धमकी भरे ईमेल शुक्रवार की सुबह भेजे गए हैं। वहीं, बेंगलुरू पुलिस ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया है। बम निरोधक दस्तों के साथ मिलकर सभी प्रभावित स्कूलों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इन ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यही नहीं, स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अभिभावकों को परिसर में प्रवेश की अनुमति सख्त नियमों के तहत दी जा रही है। बेंगलुरू और दिल्ली दोनों जगह स्थिति नियंत्रण में है। स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
Punjab Flood : पंजाब में बाढ़ से बिगड़े और हालात, सभी स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद
Flood in North India : दिल्ली, पंजाब, और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर
Maratha Reservation: मनोज जारांगे ने खत्म किया आंदोलन, सरकार ने मानी सभी मांगे
Maratha Reservation Protest : मनोज जरांगे को पुलिस ने भेजा नोटिस, आजाद मैदान खाली करने का आदेश
SCO सम्मेलन में पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, जिनपिंग ने दिया साथ
जनसंख्या नीति पर मोहन भागवत का सुझाव: 'हम दो, हमारे तीन' होनी चाहिए नीति
RSS On BJP President : आरएसएस का भाजपा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं, मोहन भागवत का बड़ा बयान
Vaishno Devi Landslide : वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन ने बरपाया कहर, 33 की मौत
Doda Cloudburst: जम्मू के डोडा में बादल फटने से भयंकर तबाही, पहाड़ों से आए सैलाब में बह गए कई घर