Varinder Singh Ghuman: मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को उनके परिवार और समर्थक घुम्मन के लिए न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। उनके समर्थकों ने जालंधर शहर में कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च शाम 7 बजे जालंधर के मॉडल टाउन स्थित निक्को पार्क से शुरू हुआ और इसमें उनके हजारों समर्थक और प्रशंसक शामिल हुए। मार्च गुरु नानक मिशन चौक पर समाप्त हुआ।
मार्च के दौरान लोगों ने घुम्मन (Varinder Singh Ghuman) के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि इलाज के दौरान घुम्मन की मौत दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है। भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने मांग की कि सरकार मामले की गहन जांच करे और घुम्मन को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि घुम्मन एक अद्भुत व्यक्ति और युवाओं के आदर्श थे। ऐसे व्यक्ति की लापरवाही से हुई मौत बेहद दुखद है। जो कुछ भी हुआ उसकी गहन जांच होनी चाहिए ताकि घुम्मन के परिवार को न्याय मिल सके।
खबरों के मुताबिक, वरिंदर घुम्मन की सर्जरी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगने से उनकी मौत हुई। उनके मैनेजर यादविंदर सिंह के अनुसार, वरिंदर ने कंधे में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ बाद में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके भतीजे अमनज्योत सिंह ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने हिंदी और पंजाबी दोनों फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 2023 में "टाइगर 3" में सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया। वह 2014 में "रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स" और 2012 में पंजाबी हिट "कबड्डी वन्स अगेन" में भी दिखाई दिए।
अन्य प्रमुख खबरें
Latehar bus accident: अब तक 10 की मौत, 80 लोगों का इलाज जारी
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा
भारत के केंद्रीय बजट में स्थिरता, तकनीक और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद : विशेषज्ञ