Varinder Singh Ghuman: बॉडी बिल्डर घुम्मन की मौत पर उठे सवाल, सड़कों पर उतरे लोग

खबर सार :-
Varinder Singh Ghuman: प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर घुमन की मौत की जाँच और न्याय की मांग को लेकर आज देर शाम जालंधर में सैकड़ों लोगों ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में वरिंदर घुमन के परिवार, दोस्त, जिम ट्रेनर, खेल प्रेमी और आम नागरिक शामिल थे।

Varinder Singh Ghuman: बॉडी बिल्डर घुम्मन की मौत पर उठे सवाल, सड़कों पर उतरे लोग
खबर विस्तार : -

Varinder Singh Ghuman: मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को उनके परिवार और समर्थक घुम्मन के लिए न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। उनके समर्थकों ने जालंधर शहर में कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च शाम 7 बजे जालंधर के मॉडल टाउन स्थित निक्को पार्क से शुरू हुआ और इसमें उनके हजारों समर्थक और प्रशंसक शामिल हुए। मार्च गुरु नानक मिशन चौक पर समाप्त हुआ।

न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग

मार्च के दौरान लोगों ने घुम्मन (Varinder Singh Ghuman) के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि इलाज के दौरान घुम्मन की मौत दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है। भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने मांग की कि सरकार मामले की गहन जांच करे और घुम्मन को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि घुम्मन एक अद्भुत व्यक्ति और युवाओं के आदर्श थे। ऐसे व्यक्ति की लापरवाही से हुई मौत बेहद दुखद है। जो कुछ भी हुआ उसकी गहन जांच होनी चाहिए ताकि घुम्मन के परिवार को न्याय मिल सके।

परिवार ने लगाएं गंभीर आरोप 

खबरों के मुताबिक, वरिंदर घुम्मन की सर्जरी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगने से उनकी मौत हुई। उनके मैनेजर यादविंदर सिंह के अनुसार, वरिंदर ने कंधे में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ बाद में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके भतीजे अमनज्योत सिंह ने इसकी पुष्टि की।

टाइगर 3 में सलमान खान के साथ आए थे नजर

उन्होंने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने हिंदी और पंजाबी दोनों फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 2023 में "टाइगर 3" में सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया। वह 2014 में "रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स" और 2012 में पंजाबी हिट "कबड्डी वन्स अगेन" में भी दिखाई दिए।

अन्य प्रमुख खबरें