PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम के दौरे के दौरान रविवार को नागांव जिले के कालियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी। साथ ही दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे-715 के कालियाबोर-नुमालीगढ़ सेक्शन को चार लेन का बनाने से संबंधित है। इस प्रोजेक्ट को पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, जिसका मकसद काजीरंगा नेशनल पार्क की जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए क्षेत्रीय सड़क कनेक्टिविटी में सुधार करना है। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है।
दरअसल काजीरंगा से गुजरने वाला 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर मानसून के मौसम में वन्यजीवों की सुरक्षा में खास तौर पर मददगार होगा और कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगा। लगभग 86 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट में 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वन्यजीव कॉरिडोर शामिल है जो काजीरंगा नेशनल पार्क क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इसके अलावा, 21 किलोमीटर का बाईपास सेक्शन विकसित किया जाएगा, जबकि मौजूदा NH-715 के लगभग 30 किलोमीटर हिस्से को दो लेन से चार लेन में बदला जाएगा।
यह कॉरिडोर नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे ऊपरी असम, खासकर डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया के साथ सड़क कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा। उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट वन्यजीवों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगा और इंसान-वन्यजीव संघर्ष को कम करेगा। यह प्रोजेक्ट सड़क सुरक्षा में भी सुधार करेगा, यात्रा का समय और दुर्घटना दर कम करेगा और बढ़ते यात्री और माल ढुलाई यातायात को सपोर्ट करेगा। इस प्रोजेक्ट में जाखलाबंधा और बोकाखाट में बाईपास का निर्माण शामिल है, जिससे शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम कम होगा और स्थानीय आवाजाही आसान होगी।
इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। ये नई ट्रेन सेवाएं नॉर्थईस्ट और नॉर्थ इंडिया के बीच रेल कनेक्टिविटी को मज़बूत करेंगी और यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के विकल्प देंगी। इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विदेश राज्य मंत्री पवित्र मार्गेरिटा, और असम सरकार के मंत्री अतुल बोरा और केशव महंत सहित कई लोग मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा
भारत के केंद्रीय बजट में स्थिरता, तकनीक और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद : विशेषज्ञ
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव के रुझानों में BJP गठबंधन को भारी बढ़त, मुंबई में कड़ी टक्कर
सेना दिवस : थलसेना प्रमुख ने दोहराया सेना का मूल मंत्र 'नाम, नमक और निशान'
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत
देश को 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस राज्य को सबसे ज्यादा लाभ