Air India Express : फुकेत जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। पहले इस विमान को सुबह 11.45 बजे फुकेत में उतरना था। बोइंग 737 मैक्स 8 द्वारा संचालित उड़ान IX110 ने अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी, लेकिन केवल 16 मिनट की उड़ान के बाद हैदराबाद लौट आई, जिससे यात्री निराश हो गए।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से थाईलैंड के फुकेत के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान उड़ान भरने के अचानक 16 मिनट बाद ही रनवे पर वापस आ गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान ने शनिवार सुबह 6:40 बजे हैदराबाद से उड़ान भरी थी। इस उड़ान संख्या 1X110 को सुबह 11:45 बजे फुकेत पहुंचना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण यह हैदराबाद हवाई अड्डे पर वापस लौट आया।
यह उड़ान अपने निर्धारित समय से 20 मिनट देरी से उड़ान भरी। फ्लाइटरडार 24 के आंकड़ों के अनुसार, इस विमान ने उड़ान तो भरी लेकिन यह ज़्यादा दूर नहीं जा सका और इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट ने इसे हैदराबाद हवाई अड्डे पर दोबारा उतारा। हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक एयरपोर्ट अधिकारियों या एयरलाइन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार यात्रियों के लिए तुरंत दूसरे विमान की व्यवस्था की गई और इस दौरान उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया गया।
इस बोइंग 737 मैक्स 8 विमान की यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देश में हवाई उड़ानों से जुड़ी कई घटनाएं पहले ही सामने आ चुकी हैं। इसी हफ्ते मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर भी ऐसी ही तकनीकी खराबी के कारण एक बड़ा हादसा होने वाला था। यहां इंडिगो का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण लैंडिंग के कुछ ही पलों बाद दोबारा उड़ान भर गया। इसी तरह दिल्ली से गोवा जा रही एक फ्लाइट में भी इंजन फेल होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद इस विमान को मुंबई डायवर्ट कर सुरक्षित उतार लिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा
भारत के केंद्रीय बजट में स्थिरता, तकनीक और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद : विशेषज्ञ
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव के रुझानों में BJP गठबंधन को भारी बढ़त, मुंबई में कड़ी टक्कर
सेना दिवस : थलसेना प्रमुख ने दोहराया सेना का मूल मंत्र 'नाम, नमक और निशान'
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत