Air India Express : फुकेत जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। पहले इस विमान को सुबह 11.45 बजे फुकेत में उतरना था। बोइंग 737 मैक्स 8 द्वारा संचालित उड़ान IX110 ने अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी, लेकिन केवल 16 मिनट की उड़ान के बाद हैदराबाद लौट आई, जिससे यात्री निराश हो गए।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से थाईलैंड के फुकेत के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान उड़ान भरने के अचानक 16 मिनट बाद ही रनवे पर वापस आ गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान ने शनिवार सुबह 6:40 बजे हैदराबाद से उड़ान भरी थी। इस उड़ान संख्या 1X110 को सुबह 11:45 बजे फुकेत पहुंचना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण यह हैदराबाद हवाई अड्डे पर वापस लौट आया।
यह उड़ान अपने निर्धारित समय से 20 मिनट देरी से उड़ान भरी। फ्लाइटरडार 24 के आंकड़ों के अनुसार, इस विमान ने उड़ान तो भरी लेकिन यह ज़्यादा दूर नहीं जा सका और इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट ने इसे हैदराबाद हवाई अड्डे पर दोबारा उतारा। हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक एयरपोर्ट अधिकारियों या एयरलाइन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार यात्रियों के लिए तुरंत दूसरे विमान की व्यवस्था की गई और इस दौरान उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया गया।
इस बोइंग 737 मैक्स 8 विमान की यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देश में हवाई उड़ानों से जुड़ी कई घटनाएं पहले ही सामने आ चुकी हैं। इसी हफ्ते मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर भी ऐसी ही तकनीकी खराबी के कारण एक बड़ा हादसा होने वाला था। यहां इंडिगो का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण लैंडिंग के कुछ ही पलों बाद दोबारा उड़ान भर गया। इसी तरह दिल्ली से गोवा जा रही एक फ्लाइट में भी इंजन फेल होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद इस विमान को मुंबई डायवर्ट कर सुरक्षित उतार लिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
ED Notice: गूगल और मेटा को ईडी ने भेजा नोटिस, 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया
Tata New Trust: टाटा सन्स ने विमान दुर्घटना पीड़ितों के लिए बनाया 500 करोड़ रुपये का ट्रस्ट
Bomb Threatens: दिल्ली और बेंगलुरू के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
PM Modi Bihar And Bengal Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल को देंगे करोड़ों की सौगात
Mobile Scam: कोविड काल में केजरीवाल सरकार ने 145 करोड़ का किया था घोटालाः आशीष सूद
MONSOON:हिमाचल से काशी तक भयानक मंज़र , जनजीवन अस्तव्यस्त
Monsoon Update: देश के कई हिस्सों में खूब बरसे बदरा, कुछ इलाकों में राहत की फुहार
बेंगलुरु भगदड़ की रिपोर्ट सार्वजनिक, आरसीबी और विराट कोहली जिम्मेदार
केरल में निपाह वायरस से दूसरी मौत, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, जारी हुई गाइडलाइन
Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट ने PM धन-धान्य कृषि योजना समेत तीन बड़े फैसलों को दी मंजूरी