Air India Express : फुकेत जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। पहले इस विमान को सुबह 11.45 बजे फुकेत में उतरना था। बोइंग 737 मैक्स 8 द्वारा संचालित उड़ान IX110 ने अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी, लेकिन केवल 16 मिनट की उड़ान के बाद हैदराबाद लौट आई, जिससे यात्री निराश हो गए।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से थाईलैंड के फुकेत के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान उड़ान भरने के अचानक 16 मिनट बाद ही रनवे पर वापस आ गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान ने शनिवार सुबह 6:40 बजे हैदराबाद से उड़ान भरी थी। इस उड़ान संख्या 1X110 को सुबह 11:45 बजे फुकेत पहुंचना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण यह हैदराबाद हवाई अड्डे पर वापस लौट आया।
यह उड़ान अपने निर्धारित समय से 20 मिनट देरी से उड़ान भरी। फ्लाइटरडार 24 के आंकड़ों के अनुसार, इस विमान ने उड़ान तो भरी लेकिन यह ज़्यादा दूर नहीं जा सका और इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट ने इसे हैदराबाद हवाई अड्डे पर दोबारा उतारा। हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक एयरपोर्ट अधिकारियों या एयरलाइन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार यात्रियों के लिए तुरंत दूसरे विमान की व्यवस्था की गई और इस दौरान उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया गया।
इस बोइंग 737 मैक्स 8 विमान की यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देश में हवाई उड़ानों से जुड़ी कई घटनाएं पहले ही सामने आ चुकी हैं। इसी हफ्ते मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर भी ऐसी ही तकनीकी खराबी के कारण एक बड़ा हादसा होने वाला था। यहां इंडिगो का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण लैंडिंग के कुछ ही पलों बाद दोबारा उड़ान भर गया। इसी तरह दिल्ली से गोवा जा रही एक फ्लाइट में भी इंजन फेल होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद इस विमान को मुंबई डायवर्ट कर सुरक्षित उतार लिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
Punjab Flood : पंजाब में बाढ़ से बिगड़े और हालात, सभी स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद
Flood in North India : दिल्ली, पंजाब, और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर
Maratha Reservation: मनोज जारांगे ने खत्म किया आंदोलन, सरकार ने मानी सभी मांगे
Maratha Reservation Protest : मनोज जरांगे को पुलिस ने भेजा नोटिस, आजाद मैदान खाली करने का आदेश
SCO सम्मेलन में पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, जिनपिंग ने दिया साथ
जनसंख्या नीति पर मोहन भागवत का सुझाव: 'हम दो, हमारे तीन' होनी चाहिए नीति
RSS On BJP President : आरएसएस का भाजपा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं, मोहन भागवत का बड़ा बयान
Vaishno Devi Landslide : वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन ने बरपाया कहर, 33 की मौत
Doda Cloudburst: जम्मू के डोडा में बादल फटने से भयंकर तबाही, पहाड़ों से आए सैलाब में बह गए कई घर