नई दिल्लीः देश भर में चलाई जा रही डिजिटल इंडिया मुहिम का व्यापक असर दिखने लगा है। अब शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अधिकांश लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने लगे हैं। स्मार्टफोन में अपनी जरूरत के अनुसार हम कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप्स की मदद से अनेकों काम एक क्लिक पर और चुटकियों में हो जाते हैं। ऐसे में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई के माध्यम से लेनदेन करना भी बहुत आसान हो गया है। अब लोग गूगलपे, फोनपे, पेटीएम, भारतपे, व्हाट्सएप व अन्य ऐप के माध्यम से बड़ी ही आसानी के साथ किसी के भी बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई से लेनदेन के आंकड़ों पर गौर करें, तो अप्रैल में वार्षिक आधार पर यूपीआई लेनदेन 34 प्रतिशत बढ़कर 17.89 अरब तक पहुंच गया है। हालांकि, मार्च में यूपीआई से लेनदेन का कुल आंकड़ा 18.30 अरब था।
देश भर में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अप्रैल में लेनदेन की संख्या में इजाफा होने के साथ ही यूपीआई के माध्यम से होने वाले ट्रांजैक्शन की राशि में भी बढ़ोत्तरी हुई है। यह वार्षिक आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 23.95 लाख करोड़ रुपए हो चुकी है, जो कि पिछले महीने मार्च में 24.77 लाख करोड़ रुपए थी। अप्रैल में औसत 59.6 करोड़ यूपीआई लेनदेन प्रतिदिन हुए हैं, जिनकी औसत वैल्यू 79,831 करोड़ रुपए थी, जबकि मार्च में औसतन 59 करोड़ लेनदेन प्रतिदिन हुए थे, जिनकी औसत वैल्यू 79,910 करोड़ रुपए थी।
आंकड़ों पर गौर करें, तो मार्च के महीने में इमीडिएट पेमेंट सर्विस यानी आईएमपीएस के ट्रांजैक्शन की संख्या वार्षिक आधार पर 18 प्रतिशत कम होकर 44.9 करोड़ रह गई है। हालांकि, लेनदेन की राशि 5 प्रतिशत बढ़कर 6.22 लाख करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ अप्रैल में आईएमपीएस से औसतन प्रतिदिन 20,722 करोड़ रुपए के लेनदेन हुए हैं। इस अवधि में औसत लेनदेन की संख्या 1.49 करोड़ प्रतिदिन रही है। इसी कड़ी में आधार आधारित भुगतान सिस्टम एईपीएस के माध्यम से अप्रैल में 9.5 करोड़ लेनदेन हुए हैं। इसमें वार्षिक आधार पर 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही लेनदेन की वैल्यू वार्षिक आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 26,618 करोड़ हो गई है। यही नहीं, अप्रैल में एईपीएस से औसत प्रतिदिन 31.8 लाख लेनदेन हुए हैं और इन लेनदेन की औसत वैल्यू 887 करोड़ रुपए प्रतिदिन दर्ज की गई थी।
अन्य प्रमुख खबरें
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार