मुंबईः भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन बहुत ही खास रहा है। भारतीय शेयर बाजार के कारोबारी सत्र में बड़ी बढ़त देखी गई। इसके बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल नजर आया। कारोबारी सत्र के समापन के समय सेंसेक्स 1,200 अंकों की तेजी के साथ 82,530 और निफ्टी 25,062 पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ट्रेड डील के तहत अमेरिकी सामानों पर जीरो टैरिफ ऑफर कर रहा है। इस बयान के बाद से ही मार्केट में जबरदस्त बूम देखने को मिलेगा। लंबे समय बाद बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेंड दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 394 अंकों की तेजी के साथ 56,530 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,239 पर बंद हुआ है।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कंसोलिडेशन ब्रेकआउट के बाद निफ्टी के 25,690 के स्तर पर पहुंचने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ गिरावट की स्थिति में 24,400 एक मजबूत सपोर्ट हो सकता है। आंकड़ों पर गौर करें, तो गुरुवार को निफ्टी के करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। इसमें ऑटो, आईटी, एनर्जी, इन्फ्रा, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी और कमोडिटी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स में शामिल थे। सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टाइटन, एमएंडएम, इटरनल (जोमैटो), मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स में शामिल थे। जहां तक बीएसई बेंचमार्क की बात है, तो उसमें केवल इंडसइंड बैंक लाल निशान में बंद हुआ है।
बाजार विश्लेषकों का यह भी कहना है कि ट्रंप के बयान के अलावा कच्चे तेल की कीमतों में कमी भी शेयर बाजार की तेजी का प्रमुख कारण रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.86 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया है। गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई थी। जो कि सुबह 9:39 बजे सेंसेक्स 368 अंकों की गिरावट के साथ 80,962 और निफ्टी 98 अंकों की कमजोरी के साथ 24,568 पर कारोबार कर रहा था।
अन्य प्रमुख खबरें
Net Profit Decline: मैट्रिमोनी डॉटकॉम का शुद्ध मुनाफा 30 प्रतिशत घटा
Trade War: भारत में फोन बनाने वाली नई फैक्ट्री न लगाए एप्पलः डोनाल्ड ट्रंप
TCS Big Achievement: टीसीएस ने रचा इतिहास, विश्व के शीर्ष 50 ब्रांड में शामिल हुआ कंपनी का नाम
Gold and Silver Rate Down: सोने की कीमत 2,375 रुपए तक घटी, चांदी 94,103 रुपये
Inflation Rate Down: 13 महीने के सबसे निचले स्तर 0.85 फीसदी पर पहुंची थोक महंगाई दर
Notice Issued: केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को जारी किया नोटिस
Defence Stock Increased: पहलगाम हमले के बाद रक्षा शेयरों में 86,000 करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि
कर कानूनों को जनता के लिए सरल बनाना जरूरीः नारायण जैन
Pharma Revenue Hike: भारतीय फार्मा बाजार में आई तेजी, 7.8 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि
Gold Rate Down: सोने की कीमतें 1,400 रुपए तक गिरीं
Flight's Cancel: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद 430 उड़ानें हुईं रद्द, 27 एयरपोर्ट बंद
KSE Crash: 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान के शेयर बाजार धड़ाम,ट्रेडिंग पर रोक
Starlink LOI: भारत में सर्विस लॉन्च के करीब पहुंची स्टारलिंक, कंपनी को मिला एलओआई
Indian Stock Market: मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी ने पकड़ा जोर