मुंबईः भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन बहुत ही खास रहा है। भारतीय शेयर बाजार के कारोबारी सत्र में बड़ी बढ़त देखी गई। इसके बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल नजर आया। कारोबारी सत्र के समापन के समय सेंसेक्स 1,200 अंकों की तेजी के साथ 82,530 और निफ्टी 25,062 पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ट्रेड डील के तहत अमेरिकी सामानों पर जीरो टैरिफ ऑफर कर रहा है। इस बयान के बाद से ही मार्केट में जबरदस्त बूम देखने को मिलेगा। लंबे समय बाद बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेंड दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 394 अंकों की तेजी के साथ 56,530 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,239 पर बंद हुआ है।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कंसोलिडेशन ब्रेकआउट के बाद निफ्टी के 25,690 के स्तर पर पहुंचने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ गिरावट की स्थिति में 24,400 एक मजबूत सपोर्ट हो सकता है। आंकड़ों पर गौर करें, तो गुरुवार को निफ्टी के करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। इसमें ऑटो, आईटी, एनर्जी, इन्फ्रा, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी और कमोडिटी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स में शामिल थे। सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, टाइटन, एमएंडएम, इटरनल (जोमैटो), मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स में शामिल थे। जहां तक बीएसई बेंचमार्क की बात है, तो उसमें केवल इंडसइंड बैंक लाल निशान में बंद हुआ है।
बाजार विश्लेषकों का यह भी कहना है कि ट्रंप के बयान के अलावा कच्चे तेल की कीमतों में कमी भी शेयर बाजार की तेजी का प्रमुख कारण रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.86 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया है। गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई थी। जो कि सुबह 9:39 बजे सेंसेक्स 368 अंकों की गिरावट के साथ 80,962 और निफ्टी 98 अंकों की कमजोरी के साथ 24,568 पर कारोबार कर रहा था।
अन्य प्रमुख खबरें
टैरिफ पर ट्रंप के नए फैसले से भारत से मसालों, चाय और काजू का निर्यात बढ़ेगा
चीनी पटाखों की तस्करी पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, पांच करोड़ के पटाखे जब्त
बाजार की मजबूत शुरुआत, हरे निशान में सेंसेक्स और निफ्टी
गुजरात में इंडियन ऑयल ने शुरू किया कच्चे तेल का उत्पादन
Tata Sierra Price: ट्रिपल स्क्रीन और धांसू डिजाइन...सामने आया 'टाटा सिएरा' का न्यू मॉडल, जानें कीमत
एफआईआई की बिकवाली 13,925 करोड़ रुपए के पार
दुनिया का छठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर बना भारत, आंकड़ा पहुंचा 64,000 के पार : डॉ. जितेंद्र सिंह
अमेरिकी टैरिफ के बाद भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा : मूडीज
कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
सपाट कारोबार के साथ शेयर बाजार का अंत
रिसर्च को 'लग्जरी' नहीं, राष्ट्रीय जरूरत के रूप में देखेंः नारायण मूर्ति
एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन से एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा: पीएम मोदी
हल्की गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल शेयरों में जोरदार तेजी
Stock Market: बिहार Exit Poll में NDA की 'प्रचंड जीत' से शेयर बाजार हुआ गुलजार
यूबीएस रिपोर्टः 2026 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर मार्केट बन जाएगा भारत