नई दिल्लीः दुनिया भर में कारोबार को लेकर अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। इन सबके बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व के अन्य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। निजी कॉरपोरेट क्षेत्र की कंपनियों ने पिछले वित्तीय वर्ष में बेहतर निवेश की योजना बनाई है। यह निश्चित तौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति कॉरपोरेट जगत के लोगों के बढ़ते आत्मविश्वास का नतीजा है, जिसकी वजह से निवेश को लेकर कंपनियां उत्साहित नजर आ रही हैं।
सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा मंगलवार 30 अप्रैल को जारी सर्वेक्षण के आंकड़ों पर गौर करें, तो कमजोर मांग, भू-राजनीतिक तनाव और उच्च उधारी लागत जैसी तमाम चुनौतियों के बावजूद निजी कॉरपोरेट क्षेत्र की लगभग 30 प्रतिशत फर्मों ने वित्त वर्ष 2024-25 में खुद को अपग्रेड करने के साथ ही बेहतर निवेश करने की योजना बनाई है। यह ट्रेंड आर्थिक निश्चितता में सुधार के बीच बढ़ते कॉरपोरेट आत्मविश्वास और निवेश के प्रति विवेकपूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 40.3 प्रतिशत एंटरप्राइजेज 2024-25 के दौरान मुख्य एसेट्स में पूंजीगत व्यय करने पर काम कर रहे हैं। 28.4 प्रतिशत एंटरप्राइजेज मौजूदा एसेट्स में वैल्यू एडिशन में निवेश करने की तैयारी में है, जबकि लगभग 11.5 प्रतिशत एंटरप्राइजेज अवसरवादी एसेट्स और 2.7 प्रतिशत एंटरप्राइजेज लोन रणनीतियों पर अपना पूरा फोकस कर रहे हैं।
निजी कॉरपोरेट क्षेत्र में प्रति एंटरप्राइज एवरेज ग्रॉस फिक्स्ड एसेट्स 2022 में 3,151.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 2023 में 3,279.4 करोड़ औऱ 2024 में 4,183.3 करोड़ रुपए हो गया है, जो सालाना आधार पर 27.5 प्रतिशत की वृद्धि तक पहुंच गया है। यही नहीं वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए प्रति एंटरप्राइजेज अनुमानित पूंजीगत व्यय क्रमशः 109.2 करोड़ रुपए, 148.8 करोड़ रुपए और 107.6 करोड़ रुपए था। इसके अलावा, 2024-25 में नई एसेट्स की खरीद के लिए प्रति एंटरप्राइजेज अनुमानित पूंजीगत व्यय 172.2 करोड़ रुपए है। 2021-22 से 2024-25 तक चार साल की अवधि में कुल पूंजीगत व्यय (अनवेटेड) में 66.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, पूंजीगत व्यय सर्वेक्षण का प्राथमिक उद्देश्य पिछले तीन वित्तीय वर्षों से निजी कॉरपोरेट क्षेत्र के उद्यमों के पूंजीगत व्यय के रुझान का अनुमान लगाना है, साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 और वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित पूंजीगत व्यय का अनुमान लगाना भी जरूरी है।
अन्य प्रमुख खबरें
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार