नई दिल्लीः भारत में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। सैटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने वाली एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने के और करीब पहुंच गई है। कंपनी को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम यानी डीओटी से लेटर ऑफ इंटेंट यानी एलओआई मिल चुका है। कंपनी की ओर से सैटकॉम ऑपरेटरों के लिए नए राष्ट्रीय सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने पर सहमति जताने के बाद प्रारंभिक मंजूरी दी गई है। स्टार लिंक कंपनी ने इंटरनेट सर्विस को लेकर जियो और एयरटेल के साथ पहले ही करार कर लिया है। अब डॉक्युमेंटेशन से जुड़ी अन्य सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद कंपनी भारत में सर्विस देना शुरू कर सकती है।
कंपनी को मिली मंजूरी से संबंधित रिपोर्ट में कहा गया कि स्टारलिंक को अब भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र यानी इन-स्पेस से एप्रूवल मिलना जरूरी है। इस संबंध में सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सर्विस स्पेक्ट्रम आवंटित किए जाने से पहले ही कंपनी ने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अनुमति मिल जाएगा। दरअसल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अप्रैल में देश में कंपनी की निवेश योजनाओं पर चर्चा करने के लिए स्टारलिंक के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने बैठक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं को एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा कि स्टारलिंक के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसमें उपाध्यक्ष चाड गिब्स और वरिष्ठ निदेशक रयान गुडनाइट शामिल थे। इस बैठक में स्टारलिंक के अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, उनकी मौजूदा साझेदारियों और भारत में भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा हुई।
इस संबंध में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा है कि भारत को खासकर ग्रामीण इलाकों में सैटेलाइट इंटरनेट की जरूरत है। इस सुविधा को उपलब्ध कराने में एलन मस्क की कंपनी सहायक होगी। स्टारलिंक, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की सहायक कंपनी है। स्टारलिंक पूरी दुनिया में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क इस साल के अंत में भारत आ सकते हैं।
एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत भी हुई थी, जिसकी वजह से स्टारलिंक पर जल्द ही कोई निर्णय होने की उम्मीद जताई जा रही है। एलन मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान उठे विषय भी शामिल किए गए थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर बातचीत की है। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
अन्य प्रमुख खबरें
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, मेटल स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली
प्लेटिनम आभूषणों पर सरकार सख्त, अप्रैल 2026 तक आयात पर लगाया प्रतिबंध
टैरिफ पर ट्रंप के नए फैसले से भारत से मसालों, चाय और काजू का निर्यात बढ़ेगा
चीनी पटाखों की तस्करी पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, पांच करोड़ के पटाखे जब्त
बाजार की मजबूत शुरुआत, हरे निशान में सेंसेक्स और निफ्टी
गुजरात में इंडियन ऑयल ने शुरू किया कच्चे तेल का उत्पादन
Tata Sierra Price: ट्रिपल स्क्रीन और धांसू डिजाइन...सामने आया 'टाटा सिएरा' का न्यू मॉडल, जानें कीमत
एफआईआई की बिकवाली 13,925 करोड़ रुपए के पार
दुनिया का छठा सबसे बड़ा पेटेंट फाइलर बना भारत, आंकड़ा पहुंचा 64,000 के पार : डॉ. जितेंद्र सिंह
अमेरिकी टैरिफ के बाद भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा : मूडीज
कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
सपाट कारोबार के साथ शेयर बाजार का अंत
रिसर्च को 'लग्जरी' नहीं, राष्ट्रीय जरूरत के रूप में देखेंः नारायण मूर्ति
एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन से एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा: पीएम मोदी
हल्की गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल शेयरों में जोरदार तेजी