नई दिल्लीः भारत में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। सैटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने वाली एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने के और करीब पहुंच गई है। कंपनी को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम यानी डीओटी से लेटर ऑफ इंटेंट यानी एलओआई मिल चुका है। कंपनी की ओर से सैटकॉम ऑपरेटरों के लिए नए राष्ट्रीय सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने पर सहमति जताने के बाद प्रारंभिक मंजूरी दी गई है। स्टार लिंक कंपनी ने इंटरनेट सर्विस को लेकर जियो और एयरटेल के साथ पहले ही करार कर लिया है। अब डॉक्युमेंटेशन से जुड़ी अन्य सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद कंपनी भारत में सर्विस देना शुरू कर सकती है।
कंपनी को मिली मंजूरी से संबंधित रिपोर्ट में कहा गया कि स्टारलिंक को अब भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र यानी इन-स्पेस से एप्रूवल मिलना जरूरी है। इस संबंध में सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सर्विस स्पेक्ट्रम आवंटित किए जाने से पहले ही कंपनी ने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अनुमति मिल जाएगा। दरअसल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अप्रैल में देश में कंपनी की निवेश योजनाओं पर चर्चा करने के लिए स्टारलिंक के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने बैठक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं को एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा कि स्टारलिंक के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसमें उपाध्यक्ष चाड गिब्स और वरिष्ठ निदेशक रयान गुडनाइट शामिल थे। इस बैठक में स्टारलिंक के अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, उनकी मौजूदा साझेदारियों और भारत में भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा हुई।
इस संबंध में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा है कि भारत को खासकर ग्रामीण इलाकों में सैटेलाइट इंटरनेट की जरूरत है। इस सुविधा को उपलब्ध कराने में एलन मस्क की कंपनी सहायक होगी। स्टारलिंक, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की सहायक कंपनी है। स्टारलिंक पूरी दुनिया में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क इस साल के अंत में भारत आ सकते हैं।
एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत भी हुई थी, जिसकी वजह से स्टारलिंक पर जल्द ही कोई निर्णय होने की उम्मीद जताई जा रही है। एलन मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान उठे विषय भी शामिल किए गए थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर बातचीत की है। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
अन्य प्रमुख खबरें
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
शिरीष चंद्र मुर्मू RBI के नए डिप्टी गवर्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें कितने बढ़ गये दाम
अब आतंकियों को ट्रेनिंग देगी पाकिस्तानी सेना ! जैश, हिजबुल और लश्कर पर होगा डायरेक्ट कंट्रोल
भारतीय शेयर बाजार: नई दिशा की ओर, RBI बैठक और वैश्विक घटनाओं पर टिकी चाल
अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों पर भारी दबाव
Stock Market news updates: भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, स्मॉल और मिडकैप में दिखा जोश
Analysis: दीपावली से दीपावली तक सोना-चांदी बना निवेशकों का सोना: एक साल में 43 प्रतिशत तक का रिटर्न
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, दबाव में एशिया के बाजार
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दबाव, निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
जीएसटी सुधार से देश में कारोबार करना होगा आसान, जीडीपी 20 लाख करोड़ रुपए बढ़ेगी : अश्विनी वैष्णव
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार