नई दिल्लीः भारत में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। सैटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने वाली एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में इंटरनेट सेवा शुरू करने के और करीब पहुंच गई है। कंपनी को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम यानी डीओटी से लेटर ऑफ इंटेंट यानी एलओआई मिल चुका है। कंपनी की ओर से सैटकॉम ऑपरेटरों के लिए नए राष्ट्रीय सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने पर सहमति जताने के बाद प्रारंभिक मंजूरी दी गई है। स्टार लिंक कंपनी ने इंटरनेट सर्विस को लेकर जियो और एयरटेल के साथ पहले ही करार कर लिया है। अब डॉक्युमेंटेशन से जुड़ी अन्य सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद कंपनी भारत में सर्विस देना शुरू कर सकती है।
कंपनी को मिली मंजूरी से संबंधित रिपोर्ट में कहा गया कि स्टारलिंक को अब भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र यानी इन-स्पेस से एप्रूवल मिलना जरूरी है। इस संबंध में सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सर्विस स्पेक्ट्रम आवंटित किए जाने से पहले ही कंपनी ने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अनुमति मिल जाएगा। दरअसल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अप्रैल में देश में कंपनी की निवेश योजनाओं पर चर्चा करने के लिए स्टारलिंक के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने बैठक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं को एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा कि स्टारलिंक के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसमें उपाध्यक्ष चाड गिब्स और वरिष्ठ निदेशक रयान गुडनाइट शामिल थे। इस बैठक में स्टारलिंक के अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, उनकी मौजूदा साझेदारियों और भारत में भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा हुई।
इस संबंध में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा है कि भारत को खासकर ग्रामीण इलाकों में सैटेलाइट इंटरनेट की जरूरत है। इस सुविधा को उपलब्ध कराने में एलन मस्क की कंपनी सहायक होगी। स्टारलिंक, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की सहायक कंपनी है। स्टारलिंक पूरी दुनिया में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क इस साल के अंत में भारत आ सकते हैं।
एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत भी हुई थी, जिसकी वजह से स्टारलिंक पर जल्द ही कोई निर्णय होने की उम्मीद जताई जा रही है। एलन मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान उठे विषय भी शामिल किए गए थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर बातचीत की है। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
अन्य प्रमुख खबरें
Excise duty increased: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया
बिजनेस
12:54:51
Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले 22 पैसे कमजोर हुआ रुपया
बिजनेस
13:19:35
Black Box: ब्लैक बॉक्स ने वित्त वर्ष 2025 में किया मजबूत प्रदर्शन
बिजनेस
05:57:13
बिजनेस
10:09:16
Domestic Air Passengers: घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 11.3 प्रतिशत का इजाफा
बिजनेस
11:46:50
American Tariff: अमेरिकी टैरिफ में बढ़ोत्तरी से बेअसर ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री का कारोबार
बिजनेस
12:07:50
Foreign investment: भारत में तीन दिन में 8,500 करोड़ रुपये का आया विदेशी निवेश
बिजनेस
05:54:59
CNG Stations Increased: देश में सीएनजी स्टेशनों की संख्या में 930 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
बिजनेस
05:45:24
Flipkart Headquarter: भारत में अपना मुख्यालय बनाएगी फ्लिपकार्ट
बिजनेस
09:43:58
Gold Rate: सर्राफा बाजार धड़ाम, सोना और चांदी की कीमत घटी
बिजनेस
07:51:15