नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आ गई। हालांकि पहले 15 मिनट के बाद बिकवाली का दबाव बनने से दोनों सूचकांकों की चाल में थोड़ी गिरावट भी आई। आज सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत और निफ्टी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
घरेलू शेयर बाजार में आज सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जियो फाइनेंशियल, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एनटीपीसी के शेयर 1.36 प्रतिशत से लेकर 1.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी और टाइटन कंपनी के शेयर 1.44 प्रतिशत से लेकर 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,240 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,404 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 836 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 6 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 167.27 अंक की मजबूती के साथ 82,197.25 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक पहले 15 मिनट में ही उछल कर 82,412.47 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में मामूली गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 196.11 अंक उछल कर 82,226.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने बुधवार को 36.45 अंक की छलांग लगा कर 25,181.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 25,267.95 अंक तक पहुंच गया। पहले 15 मिनट के कारोबार के बाद बाजार में बिकवाली का मामूली दबाव बनता हुआ नजर आया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 75.55 अंक की तेजी के साथ 25,221.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 297.07 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,029.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।, वहीं निफ्टी ने 81.85 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,145.50 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।
अन्य प्रमुख खबरें
भारत का नेशनल एआई इकोसिस्टम फाइनेंस सेक्टर में प्रवेश की बाधाओं को कम करने में सहायक : रिपोर्ट
सर्राफा बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में तेजी का रुख
अब जापान में भी यूपीआई से पेमेंट, भारतीय पर्यटक को मिलेगी विशेष सुविधा
ईपीएफओ सदस्य अब पीएफ खाते से निकाल सकेंगे पूरा पैसा
सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी
चांदी की कीमतें 52.50 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार
हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 82,517 अंकों के पार
शेयर बाजार में शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का मूल्यांकन 1.94 लाख करोड़ रुपए बढ़ा
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
US vs China: अमेरिका और चीन के बीच फिर छिड़ा टैरिफ युद्ध, वैश्विक बाजार में उथल-पुथल बढ़ी
ED Action: रिलायंस पावर के सीएफओ अशोक कुमार पाल गिरफ्तार
2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा भारत : नितिन गडकरी