सर्राफा बाजार अपडेट: सोने की रफ्तार थमी, चांदी ने रचा इतिहास

खबर सार :-
सर्राफा बाजार में आज मिला-जुला रुख देखने को मिला। जहां सोने की कीमतों में हल्की गिरावट के साथ तेजी पर ब्रेक लगा, वहीं चांदी ने लगातार चौथे दिन नया रिकॉर्ड बनाकर निवेशकों का ध्यान खींचा। आने वाले दिनों में वैश्विक संकेत, डॉलर की चाल और मांग के रुझान कीमतों की दिशा तय करेंगे।

सर्राफा बाजार अपडेट: सोने की रफ्तार थमी, चांदी ने रचा इतिहास
खबर विस्तार : -

Gold Price Today: घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने की लगातार जारी तेजी पर विराम लग गया। बीते सत्रों में रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद आज सोने की कीमतों में 370 रुपये से लेकर 400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके उलट चांदी ने निवेशकों को हैरान करते हुए लगातार चौथे दिन नया ऑल टाइम हाई बना दिया और बाजार में मजबूती का नया रिकॉर्ड कायम किया।

चांदी ने लगाई 5 हजार रुपये की छलांग

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत में जोरदार उछाल देखने को मिला। चांदी आज 5,000 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 2,95,100 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। वैश्विक संकेतों, औद्योगिक मांग और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते चांदी की कीमतों में यह ऐतिहासिक तेजी दर्ज की जा रही है।

सोने की कीमतों में हल्की गिरावट

देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज आई गिरावट के बाद 24 कैरेट सोना 1,43,610 रुपये से लेकर 1,43,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार करता नजर आया। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,31,640 रुपये से 1,31,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रही। विशेषज्ञों का मानना है कि मुनाफावसूली और डॉलर में हल्की मजबूती के कारण सोने की रफ्तार आज थमी है।

महानगरों में आज का गोल्ड रेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,43,760 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,31,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,43,610 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 1,43,660 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,31,690 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

अन्य प्रमुख शहरों का हाल

चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना 1,43,610 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। भोपाल और पटना में 24 कैरेट सोना 1,43,660 रुपये तथा 22 कैरेट सोना 1,31,690 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। जयपुर और लखनऊ में 24 कैरेट सोना 1,43,760 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,31,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिकता नजर आया।

दक्षिण और पूर्वी राज्यों में भी गिरावट

कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में भी आज सोने के भाव में नरमी देखने को मिली। इन शहरों में 24 कैरेट सोना 1,43,610 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें