नई दिल्लीः वैश्विक मंदी का असर धीरे-धीरे पूरी दुनिया में दिखने लगा है। दुनिया भर के शेयर बाजारों में लगातार और भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। बाजार में सोने की कीमतों मे भी लगातार गिरावट आई है, जो कि आने वाले दिनों में और भी बड़ी हो सकती है। सोने की कीमतों को लेकर जो भविष्यवाणी की जा रही है, अगर वो सच साबित हुई तो 93,000 रुपये में प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिकने वाला सोना सिर्फ 55,000-56,000 रुपये में बिकेगा।
सोने की कीमत में आज 400 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है। पिछले दो दिनों में सोने का दाम 2700 रुपये से अधिक गिर गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना पहले के मुकाबले अब सस्ता हो गया है। 7 अप्रैल को सोने की कीमत 1929 गिरकर 89,085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। 8 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत 88,306 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गई है। अब तक सोना अपने हाई प्राइस वैल्यू की वजह से सूर्खियों में रहा, लेकिन अब भविष्यवाणी की जा रही है कि सोने की कीमत 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के एक विश्लेषक ने सोने की कीमतों में भारी गिरावट को लेकर भविष्यवाणी की है। ये भविष्यवाणी अमेरिकी मॉर्निंगस्टार के एनालिस्ट की ओर से की गई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में 38 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट आ सकती है। एक अमेरिकी एक्सपर्ट ने दावा किया गया है कि भविष्य में सोने की कीमत 3,080 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 1,820 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है, यानी भारत में सोने की कीमत 55,000-56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। इस भविष्यवाणी के पीछे उनका तर्क है कि वैश्विक स्तर पर सोने का प्रोडक्शन बढ़ा है, जिससे सोने का भंडारण 9 फीसदी तक बढ़ गया है। सोने की सप्लाई बढ़ने से सरप्लस सप्लाई की स्थिति भी बन सकती है, जिसकी वजह से सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है।
बाजार में दूसरी तरफ सोने की मांग में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की बढ़ी कीमतों के कारण रिटेल में खरीदारी कम हो रही है। केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार सोना खरीदा जा रहा है, जो आने वाले दिनों में कम हो सकता है। बाजार में मांग घटने से सोने की कीमत गिर सकती है। यही नहीं बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तेजी की वजह से सेचुरेशन की स्थिति बनती जा रही है। आंकड़ों पर गौर करें, तो वर्ष 2024 में गोल्ड सेक्टर में विलय और अधिग्रहण के क्षेत्र में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जबकि गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ने से दाम गिरने की संभावना भी बढ़ गई है।
सोने की कीमतों को लेकर की जा रही इस भविष्यवाणी से कई एक्सपर्ट्स असहमति जता चुके हैं। बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषकों की मानें तो अगले दो वर्षों में सोने की कीमत 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। दूसरी तरफ गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि 2025 के अंत कर सोना 3,300 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा। इसी के साथ भारत में सोने की कीमत 90 हजार से 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच पहुंच सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई शेयर बाजारों में दिखी दमदार खरीदारी
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई
LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन महंगाई का तड़का, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा
नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, निवेशकों को मिला भरोसा
भारतीय सेंसेक्स में 545 अंकों की बढ़ोत्तरी, आंकड़ा 85,220 अंकों के पार
वर्ष 2025 के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट पर मिला-जुला असर
साल के आखिरी दिन हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, मेटल स्टॉक्स में शानदार उछाल
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों को 22 हजार करोड़ का नुकसान
2026 में मजबूत रहेगा भारतीय शेयर बाजार, कंपनियों की आय में सुधार की उम्मीद : रिपोर्ट
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट
चांदी की कीमतों में 12,000 रुपए का उछाल, सोना पहुंचा 1,36,403 रुपये
कुमार मंगलम बिड़ला के लिए आसान नहीं था पिता की कंपनी ज्वाइन करना, एक CA की संघर्ष और सफलता की कहानी
Gold Silver Rate Today: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 2.5 लाख रुपये के पार, सोना भी हुआ महंगा