एनबीएफसी के लिए खुलेंगे वैश्विक फंडिंग के दरवाजे, एनएसई आईएक्स-एफआईडीसी के बीच अहम समझौता

खबर सार :-
एनएसई आईएक्स और एफआईडीसी के बीच हुआ यह समझौता एनबीएफसी सेक्टर के लिए एक निर्णायक कदम है। इससे न केवल पूंजी जुटाने के विकल्प बढ़ेंगे, बल्कि भारतीय एनबीएफसी को वैश्विक निवेशकों से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। गिफ्ट आईएफएससी के माध्यम से यह पहल भारत को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में मजबूती देगी।

एनबीएफसी के लिए खुलेंगे वैश्विक फंडिंग के दरवाजे, एनएसई आईएक्स-एफआईडीसी के बीच अहम समझौता
खबर विस्तार : -

NSE IX FIDC MoU: भारत के वित्तीय क्षेत्र के लिए एक अहम पहल के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (एनएसई आईएक्स) और फाइनेंस इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल (एफआईडीसी) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) को गिफ्ट आईएफएससी के माध्यम से पूंजी जुटाने के नए और प्रभावी अवसर प्रदान करना है।

एफआईडीसी की भूमिका और एनबीएफसी सेक्टर का महत्व

एफआईडीसी एनबीएफसी सेक्टर का एक स्व-नियामक संगठन (एसआरओ) है, जो इस क्षेत्र के विकास, अनुशासन और निगरानी का कार्य करता है। भारत की आर्थिक वृद्धि में एनबीएफसी की भूमिका बेहद अहम रही है, खासकर एमएसएमई, रिटेल और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग में। ऐसे में यह साझेदारी एनबीएफसी सेक्टर को वैश्विक वित्तीय बाजारों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

एनएसई आईएक्स के जरिए आसान होगी फंडिंग

आधिकारिक बयान के अनुसार, इस सहयोग के बाद एनबीएफसी एनएसई आईएक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से फंड जुटा सकेंगी। इसके साथ ही, एनबीएफसी से जुड़े डेट इंस्ट्रूमेंट्स और अन्य वित्तीय उत्पादों की लिस्टिंग भी एनएसई आईएक्स पर की जा सकेगी। गिफ्ट सिटी में स्थित एनएसई आईएक्स एक अंतरराष्ट्रीय मल्टी-एसेट एक्सचेंज है, जो वैश्विक निवेशकों तक सीधी पहुंच उपलब्ध कराता है।

डेट और इक्विटी प्रोडक्ट्स तक बढ़ेगी पहुंच

इस समझौते का उद्देश्य एनबीएफसी की आधुनिक डेट और इक्विटी प्रोडक्ट्स तक पहुंच को आसान बनाना है, जिससे वे अपनी दीर्घकालिक फंडिंग जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकें। अब एनबीएफसी विदेशी मुद्रा में कर्ज, अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड, स्ट्रक्चर्ड डेट इंस्ट्रूमेंट्स और इक्विटी व अर्ध-इक्विटी विकल्पों का लाभ उठा सकेंगी।

एनएसई आईएक्स के सीईओ का बयान

एनएसई आईएक्स के एमडी और सीईओ वी. बालासुब्रमणियम ने कहा कि एफआईडीसी के साथ यह साझेदारी एनबीएफसी के लिए फंड जुटाने के नए रास्ते खोलेगी। एनएसई आईएक्स के मजबूत प्लेटफॉर्म और एफआईडीसी के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से एनबीएफसी को पूंजी, बेहतर तरलता और व्यापार विस्तार में मदद मिलेगी।

एफआईडीसी ने बताया ऐतिहासिक कदम

एफआईडीसी के चेयरमैन महेश ठक्कर ने इस अवसर को भारतीय एनबीएफसी सेक्टर के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि एनएसई आईएक्स का यह प्लेटफॉर्म एनबीएफसी को पूंजी, मुद्रा, वित्तीय साधनों और दीर्घकालिक योजना विकल्पों में स्वतंत्रता देगा, खासकर उन कंपनियों को जो वैश्विक स्तर पर विस्तार करना चाहती हैं।

गिफ्ट सिटी और एनएसई आईएक्स की ताकत

गौरतलब है कि गिफ्ट सिटी में स्थित एनएसई आईएक्स की स्थापना 5 जून 2017 को हुई थी और इसे इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) से मान्यता प्राप्त है। गिफ्ट आईएफएससी में एनएसई आईएक्स का 99.7 प्रतिशत से अधिक मार्केट शेयर है। यह प्लेटफॉर्म डेरिवेटिव्स, करेंसी, डिपॉजिटरी रिसीट्स, ग्लोबल स्टॉक्स, एसपीएसी, आरईआईटी, आईएनवीआईटी, डेट सिक्योरिटीज और ईएसजी बॉन्ड्स जैसी सेवाएं प्रदान करता है।

अन्य प्रमुख खबरें