Lemon Tree Hotels Share Price: लेमन ट्री होटल्स ने एक बड़े रीस्ट्रक्चरिंग प्लान (पुनर्गठन योजना) का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद लेमन ट्री होटल्स के शेयरों की खरीदारी में अचानक बढ़ गई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन उतार-चढ़ाव वाले बाजार में लेमन ट्री होटल्स के शेयर 4% से ज़्यादा बढ़ गए। वह भी तब जब अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के कारण घरेलू बाज़ार में बिकवाली का माहौल बना हुआ है। निवेशकों ने इस तेजी का जमकर फायदा उठाया, जिससे कीमत थोड़ी नरम हुई लेकिन यह अभी भी कुछ हद तक अस्थिर बनी हुई है।
फिलहाल, BSE पर लेमन ट्री होटल्स के शेयर 154.80 पर ट्रेड कर रहा है, जो 3.41% नीचे है। सोमवार को लेमन ट्री होटल्स के शेयर का भाव BSE पर 155.05 रुपये प्रति शेयर पर खुला। दिन के कारोबार में शेयर ने 155.90 रुपये का उच्चस्तर और 151.55 रुपये के निचले स्तर को छुआ, हालांकि बाद में यह दिन के उच्चस्तर से नीचे आ गया। इंट्राडे में, यह 155.90 तक चढ़ गया था, जो 4.14% की बढ़त थी।
लेमन ट्री होटल्स ने वैल्यू अनलॉकिंग और फंड जुटाने पर फोकस करते हुए एक महत्वपूर्ण पुनर्गठन योजना की घोषणा की। दरअसल लेमन ट्री होटल्स की इस नई योजना के तहत, अब वह एक डेडिकेटेड, एसेट-लाइट होटल मैनेजमेंट और ब्रांडिंग प्लेटफॉर्म बन जाएगा। इस बीच, एक नई बनी कंपनी, 'फ्लेयर होटल्स', ग्रुप की होटल ओनरशिप एसेट्स और उनके डेवलपमेंट पोटेंशियल को संभालेगी। फिलहाल, लेमन ट्री के पास फ्लेयर होटल्स में 58.91% हिस्सेदारी है, जबकि APG के पास बाकी 41.09% हिस्सेदारी है। इसके अलावा, वारबर्ग फ्लेउर होटल्स में किश्तों में 960 करोड़ का निवेश करेगा।
इस प्लान के तहत, लेमन ट्री होटल्स अपनी दो सब्सिडियरी कंपनियों को खुद में मिला लेगी और चार दूसरी सब्सिडियरी कंपनियों को फ्लेउर होटल्स को ट्रांसफर कर देगी, जिसके बदले में फ्लेउर होटल्स लेमन ट्री होटल्स को शेयर जारी करेगी। कंपनी 12 होटलों को भी फ्लेउर होटल्स को ट्रांसफर करेगी, जिनके शेयर सीधे लेमन ट्री के शेयरहोल्डर्स को जारी किए जाएंगे। प्लान के मुताबिक, शेयरहोल्डर्स को लेमन ट्री होटल्स के हर 311 शेयरों के बदले फ्लेउर होटल्स के 20 शेयर मिलेंगे। इस शेयर एक्सचेंज के बाद, लेमन ट्री के शेयरहोल्डर्स के पास फ्लेउर होटल्स में 32.96% हिस्सेदारी होगी, जबकि लेमन ट्री के पास खुद 41.03% और वारबर्ग पिंकस के पास 26.01% हिस्सेदारी होगी।
पुनर्गठन के बाद, फ्लेर होटल्स के पास 5,813 कमरों वाले 41 होटल होंगे, जबकि अभी उसके 3,993 कमरों वाले 24 होटल हैं। दूसरी ओर, लेमन ट्री होटल्स 6,011 कमरों वाले 89 होटलों को मैनेज करेगा, जो या तो फ्लेर होटल्स या थर्ड-पार्टी मालिकों के होंगे। इस अरेंजमेंट के पूरा होने पर, लेमन ट्री के शेयरहोल्डर्स सीधे तौर पर फ्लेर होटल्स के 32.96% के मालिक होंगे, जबकि लेमन ट्री के पास 41.03% हिस्सेदारी रहेगी। फ्लेर होटल्स में बाकी 26.01% हिस्सेदारी वारबर्ग पिंकस के पास होगी।
लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) के इस ऐलान के बाद नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस ट्रांज़ैक्शन को पॉजिटिव बताया है। उनका कहना है कि इससे वारबर्ग पिंकस कैपिटल स्ट्रक्चर में वापस आ गया है। उनकी भागीदारी से भविष्य में बड़े कैपिटल इन्वेस्टमेंट का जोखिम कम होता है और फ्लेर की पब्लिक लिस्टिंग का रास्ता खुलता है। हालांकि, उनका यह भी मानना है कि वैल्यू क्रिएशन इस बात पर निर्भर करेगा कि बाज़ार एसेट-लाइट और एसेट-हेवी दोनों सेगमेंट को कितनी वैल्यू देता है। फिलहाल, उनके विचार से वैल्यू के मामले में यह रीस्ट्रक्चरिंग न्यूट्रल है।
अन्य प्रमुख खबरें
कागजी फाइल से डिजिटल फॉर्म तक: आजादी से अब तक आम बजट का बदला हुआ चेहरा
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के बयान से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 83,962 अंकों के पार
अमेरिकी टैरिफ बेअसर, समुद्री खाद्य निर्यात में रिकॉर्ड बना रहा भारत
वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची सोना-चांदी की कीमत
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में भारी गिरावट
सुरक्षित निवेश का भरोसा: 2026 में भी सोने-चांदी की चमक बरकरार
अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों का मिला-जुला प्रदर्शन, एशियाई शेयर बाजार मजबूत
भारतीय शेयर बाजार में चार दिन की गिरावट के बाद सकारात्मक शुरुआत
सोना-चांदी की चमक बढ़ी, सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तेजी
पशुधन की ताकत से भारत की कृषि अर्थव्यवस्था में तेजी, हर साल 12.77 प्रतिशत की वृद्धि
जोमैटो–ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी इटरनल को 3.7 करोड़ का GST नोटिस, टैक्स विवाद पर बढ़ी हलचल
भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, मेटल शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव